श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र को पचपेड़ी घाट पुल की दरकार
फरधान (लखीमपुर) श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में लोगों की सबसे बड़ी समस्या बाढ़ और बेसहारा पश
फरधान (लखीमपुर) : श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में लोगों की सबसे बड़ी समस्या बाढ़ और बेसहारा पशुओं की है। बाढ़ के कारण किसानों की फसलें तबाह होती ही हैं साथ ही आवागमन के लिए बनवाए गए रास्ते भी देखते ही देखते कटकर गड्ढों में तब्दील हो जाते हैं। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र का लगभग 70 फीसदी इलाका तराई का है। बाढ़ से संबंधित समस्या यहां की विकराल समस्या है। पचपेड़ी घाट का पुल भी इसी इलाके में आता है। लोग हर बार इस उम्मीद के साथ मतदान करते हैं कि इस बार पुल बन जाएगा लेकिन, लोगों को हर बार सिर्फ आश्वासन ही हाथ लगता है। इसके अलावा बेसहारा पशुओं के चलते किसान अपनी फसलों को बचा पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। बहुत से किसानों ने तो अपनी फसलों बचाने के डर से खेतों को ठेके पर दे रखा है। ऐसे में इन बेसहारा पशुओं की व्यवस्था करना भी नवनिर्वाचित विधायक की जिम्मेदारी बनती है। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में अभी तक बालिकाओं के लिए कोई डिग्री कालेज या इंटर कालेज नहीं बनवाया जा सका है। शिक्षा के लिए अच्छे कालेज और बेहतर सड़कों की आवश्यकता है। लोगों को उम्मीद है कि इस बार क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा।
---------------------------------------------
श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र की समस्याएं
-सीएचसी में उपकरणों का अभाव है।
-बेसहारा पशुओं की समस्या है।
-पचपेड़ी घाट पुल न होने से समस्या है।
-बाढ़ की समस्या है।
-लिक मार्गों के जर्जर होने से लोगों को समस्याएं होती हैं।
-पुरानी बिजली लाइन के चलते अघोषित बिजली कटौती होती है।
-बालिका शिक्षा के लिए कालेज का न होना।
------------------------------------
बेसहारा पशुओं से किसान काफी परेशान हैं। किसानों को अपनी फसल को बचाने के लिए दिन रात पहरा लगाना पड़ता है। सरकार को पशुओं की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए कोई ठोस कदम उठाने चाहिए।
सुखवीर सिंह, फूलबेहड़ मंगलीपुरवा मुख्य मार्ग पर गांव के दक्षिण कब्रिस्तान के सामने रपटा पुल न होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है। विधायक को तत्काल इसपर ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
तेजलाल निषाद, जंगल नंबर 11
शंकरपुरवा से रास्ते की बहुत समस्या है। बरसात में लोगों को निकलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
राजकिशोर, गूम बाढ़ के समय सबसे ज्यादा समस्या आवागमन की होती है। फसलें पूरी तरह बर्बाद हो जाती हैं। कटान की वजह से लोगों के खेत समाप्त हो रहे हैं। धीरे-धीरे लोग क्षेत्र से विस्थापित होने को विवश हो रहे हैं।
वेद प्रकाश सिंह, पिपरा गूम
---------------------------------------------
बेसहारा पशुओं के लिए गोशाला बनवाने का काम सर्व प्रथम किया जाएगा। बाढ़ इलाके के लिए बांध बनवाकर किसानों की समस्या का समाधान करवाना भी प्राथमिकता के आधार पर रहेगा। बालिकाओं के लिए बेहतर शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। श्रीनगर क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए मेडिकल कालेज का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। आक्सीजन प्लांट का निर्माण एक साल पहले ही करवा दिया गया था। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों को मुख्यमार्गों से जोड़ने का काम भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
मंजू त्यागी, विधायक, श्रीनगर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।