Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lakhimpur Kheri: हेरोइन व ब्राउन सुगर के साथ एक भारतीय व दो नेपाली गिरफ्तार, पुल‍िस कर रही पूछताछ

    कैलाली पुलिस ने बिराज खत्री व विष्णु शर्मा निवासी नेपाल को 150 मिली ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा है। इसके साथ ही खकरौला बार्डर से टीकापुर कैलाली आ रहें बाइक सवार प्रेम सिंह निवासी थाना तिकोनिया को शक के आधार पर पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसके पास से 5.440 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तीनों को पकड़कर उनसे पूछताछ कर रही है।

    By vikas sahayEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Wed, 01 Nov 2023 05:28 PM (IST)
    Hero Image
    दो नेपालियों को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, गौरीफंटा (लखीमपुर)। नेपाल पुलिस ने धनगढ़ी में मिलन चौक से दो नेपालियों को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा है। एसके साथ ही पुलिस ने एक भारतीय को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।

    कैलाली पुलिस ने बिराज खत्री व विष्णु शर्मा निवासी नेपाल को 150 मिली ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा है। इसके साथ ही खकरौला बार्डर से टीकापुर कैलाली आ रहें बाइक सवार प्रेम सिंह निवासी थाना तिकोनिया को शक के आधार पर पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसके पास से 5.440 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तीनों को पकड़कर उनसे पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: UP News: भांजी की बर्थडे पार्टी में अश्लील हरकतें, विरोध करने पर मामा की हत्या; गन्ने के खेत में मिला शव

    पुलिस चौकी कालाकुंडा के इंचार्ज राजेंद्र बहादर कुमाल ने बताया कि सुदूर पश्चिम प्रदेश पुलिस मादक पदार्थ के खिलाफ धर पकड़ अभियान चला रही है इसके तहत ही लोगों को पकड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की सीमा वर्ती बाजारों से मादक पदार्थ का धंधा जोरों से चल रहा है। जिसपर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है।