अब लखीमपुर में नीले ड्रम का खौफ, पुलिस से बोला पति; बस ये एक सवाल पूछने पर पत्नी ने दी जान से मारने की धमकी
लखीमपुर में मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की गूंज सुनाई दी है। हाथीपुर कोठार निवासी आशीष ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने मेरठ जैसी वारदात दोहराने की धमकी दी है। पत्नी पर किसी अन्य युवक से संबंध और मारपीट के आरोप लगाते हुए आशीष ने कहा कि उसे नीले ड्रम में पैक कर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवादसूत्र, लखीमपुर। मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की आंच लखीमपुर तक पहुंच गई है। यहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करके शव को टुकड़े करके नीले ड्रम में पैक करके सीमेंट भर दी थी। हालिया मामला शहर के मुहल्ला हाथीपुर कोठार का सामने आया है, जहां के एक युवक ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी ने मेरठ कांड की तरह उसे भी नीले ड्रम में पैक करने की धमकी दी है। मामले की जांच कोतवाली पुलिस को सौंपी गई है।
हाथीपुर कोठार निवासी आशीष ने एसपी को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पत्नी का किसी दूसरे युवक के साथ मिलना जुलना होता है। वह अपने छोटे बच्चे को घर में छोड़कर गायब हो जाती है। युवक का आरोप है कि 23 मार्च को उसकी पत्नी दिन भर घर से गायब रही थी, जिसके बारे में जब उसने पत्नी से जानकारी करनी चाही, तो इससे नाराज पत्नी मारपीट करने पर उतारू हो गई।
पत्नी ने दी जान से मारने की धमकी
आरोप यह भी लगाया कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी, जिसमें उसने मेरठ कांड की तरह नीले ड्रम में पैक करने की धमकी दी है। एसपी ने मामले की जांच के निर्देश शहर कोतवाल को दिए। उधर, शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों की शादी करीब 12 साल पहले हुई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।