Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: एक हफ्ते तक पूरे सात घंटे नहीं आएगी बिजली, सुबह 10 बजे से पहले निपटा लें सभी काम

    Updated: Wed, 11 Sep 2024 07:11 PM (IST)

    यूपी में बिजली कटौती का सिलसिला जारी है। लखीमपुर में रीवैंप योजना के तहत शहर में सात घंटे की बिजली कटौती का रोस्टर जारी किया गया है। कटौती 13 से 20 सितंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक की जाएगी। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में मरम्मत और रखरखाव के कामों के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी ।

    Hero Image
    एक हफ्ते तक पूरे सात घंटे नहीं आएगी बिजली - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    संवाद सूत्र, लखीमपुर। रीवैंप योजना के तहत शहर में सात घंटे की बिजली कटौती का रोस्टर जारी किया गया है। यह कटौती 13 से 20 सितंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक की जाएगी। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में मरम्मत और रखरखाव के कामों के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह बिजली कटौती रीवैंप योजना के तहत किए जा रहे मरम्मत कार्यों के चलते की जा रही है। इसके अंतर्गत तारों की मरम्मत, ट्रांसफार्मर और अन्य उपकरणों की देखरेख का काम किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोस्टर के अनुसार बिजली कटौती

    • 13 सितंबर: शिवपुरी कालोनी, मेला मैदान रोड, मंडी गेट के पास, जेल रोड, गोटैयाबाग, नौरंगाबाद, दुर्गा मंदिर काशीनगर, डीसी रोड।
    • 14 सितंबर: बृज भवन, पुलिस लाइन, खीरी रोड, नहर भंसडिया, ईदगाह, अनूप शुक्ला ट्रांसफार्मर के पास, शहपुरा कोठी नाले के पास।
    • 15 सितंबर: मलेरिया आफिस नौरंगाबाद, दुर्गा मंदिर काशीनगर, शिवपुरी कालोनी, कृष्णा टाकीज, जेल रोड, खीरी रोड, गोटैयाबाग, डीसी रोड।
    • 17 सितंबर: संजय पिन्ची के पास, शिव कालोनी, बृज भवन, मेला मैदान रोड, ईदगाह, शुक्ला ट्रांसफार्मर रामापुर रोड, जेल के सामने, मंडी गेट के पास, कचेहरी।
    • 18 सितंबर: नहर भंसरिया, शिवपुरी कालोनी, कृष्णा टाकीज, मलेरिया आफिस नौरंगाबाद, दुर्गा मंदिर काशीनगर, पुलिस लाइन, शहपुरा कोठी नाले के पास।
    • 19 सितंबर: प्रधान चक्की के पास, बृज भवन, मेला मैदान रोड, ईदगाह, अनूप शुक्ला ट्रांसफार्मर के पास, जेल के सामने, खीरी रोड, डीसी रोड।
    • 20 सितंबर: अंकित मसाले के पास, कमला कांत के पास, कृष्णा टॉकीज, नौरंगाबाद, दुर्गा मंदिर काशीनगर, हजारी नेता के पास शहपुरा कोठी, खीरी रोड।

    ये भी पढे़ं - 

    UPPCL: यूपी में बिजली चोरी के खिलाफ चल रहा सीक्रेट अभियान, विजिलेंस टीम ने शुरू कर दी है छापेमारी

    comedy show banner
    comedy show banner