India-Nepal Border: नेपाल हिंसा के बाद यूपी में इन लोगों के घर शुरू हो गई छापामारी, सीमा पर बढ़ी चौकसी
नेपाल की कैलाली जेल से भागे 600 से अधिक बंदियों की तलाश तेज हो गई है। नेपाल पुलिस और सेना सर्च अभियान चला रही है। भारत-नेपाल सीमा पर भी तलाशी चल रही है। खीरी जिले में तीन बंदियों की गिरफ्तारी के बाद आशंका बढ़ गई है कि कुछ और बंदी भारत में प्रवेश कर सकते हैं। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है

जागरण संवाददाता, लखीमपुर। नेपाल हिंसा के दौरान कैलाली की जेल से भागे छह सौ अधिक बंदियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। उनकी तलाश में नेपाल की पुलिस व सेना ने सर्च अभियान तेज कर दिया है।
एक-एक बंदी की तलाश हो रही है, जिसके लिए भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आने जाने वाले अनगिनत रास्तों पर कांबिंग और संघन तलाशी हो रही है साथ ही इन बंदियों के घरों और रिश्तेदारों के घर भी दबिशें दी जा रही है । वहीं भारतीय सीमा पर एसएसबी व अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क नजर बनाए हुए हैं।
तीन दिन पहले खीरी जिले के तिकुनिया की नेपाल सीमा से नेपाल के तीन बंदियों की गिरफ्तारी के बाद ये आशंका बढ़् गई है कि अभी कुछ और बंदी भी बार्डर पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर सकते हैं।
उधर नेपाल के धनगढ़ी, कैलाली, कंचनपुर सहित पूरे सुदूर पश्चिम प्रांत में जेल से भागे छह सौ से ज्यादा बंदियों की तलाश में उनके घर, रिश्तेदारी व संभावित ठिकानों पर दिन रात दबिशें दी जा रहीं हैं। तमाम जंगल व नदियों से गुजरने वाले रास्तों को पूरी तरह से सहल करने के साथ ही उन पर कड़ी निगरानी कर दी गई है।
नेपाल पुलिस बेहद सख्ती के साथ उनको दोबारा गिरफ्तार करने की कवायद में है। उधर भारतीय सीमा से केवल मालवाहक वाहनों के अलावा किसी के भी नेपाल या भारत आने पर रोक जारी है। माना जा रहा है कि जब तक बंदियों की दोबारा गिरफ्तारी व हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं हो जाते तब तक सीमा पर सामान्य आवाजाही शुरू नहीं होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।