Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Family Benefit Scheme: 30 हजार की उम्मीद में बैठे हजारों परिवार, आखिर क्यों नहीं मिल पाया इन्हें लाभ?

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 02:55 PM (IST)

    लखीमपुर खीरी में 2606 परिवार राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लाभ से वंचित हैं मुखिया की मृत्यु के बाद भी उन्हें सहायता नहीं मिली है। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को 30 हजार रुपये की मदद मिलती है लेकिन बजट की कमी के कारण कई परिवार अब भी इंतजार कर रहे हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बजट आते ही भुगतान करने की बात कही है।

    Hero Image
    2606 परिवारों को अब तक नहीं मिला राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना का लाभ।

    जागरण संवाददाता, लखीमपुर। परिवार के मुखिया की मृत्यु पर शासन की ओर से मिलने वाली योजनाओं में भी बजट की कमी देखी जा रही है। खीरी जिले में 2606 परिवार ऐसे हैं, जिनका भरण पोषण करने वाले मुखिया की मृत्यु हो गई है, लेकिन परिवार को अभी तक राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत मदद नहीं मिली है। इस योजना से पात्र परिवारों को 30 हजार रुपये की सहायता दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्र परिवारों को मिलता है 30 हजार रुपये

    पति या पिता की मौत के बाद पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत मदद दिए जाने का प्रावधान है। इसके लिए सरकार की ओर से राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना संचालित की जाती है। अधिकारियों के अनुसार योजना के तहत पिछले वर्ष जिले के 5395 लोगों ने आवेदन किया था, जिसमें शासन से बजट मिलने के बाद 2789 लोगों को लाभ दिया जा चुका है, लेकिन अभी भी ढाई हजार से अधिक परिवार ऐसे हैं, जिनको लाभ का इंतजार है।

    वह योजना का लाभ नहीं पा सके हैं। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को वित्तीय सहायता के तौर पर दी जाती है। परिवार के मुख्य आय वाले सदस्य की मृत्यु हो जाती है, परिवार के सदस्य खासकर पत्नी को यह इसका लाभ दिया जाता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी तेजस्वी मिश्रा ने कहा कि बजट आते के ही इसका भुगतान कर दिया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- ’अनाथ’ परिवारों की ‘नाथ’ बनी योगी सरकार, गरीब परिवारों के कल्याण पर जमकर पैसा हो रहा खर्च