Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने नरेश चंद्र शुक्ल

    By Edited By:
    Updated: Sat, 03 Aug 2013 07:56 PM (IST)

    लखीमपुर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद पर नरेश चंद्र शुक्ल को एक बार फिर शानदार जीत मिली। नामांकन प्रक्रिया के तुरंत बाद अध्यक्ष पद पर मात्र एक नामांकन होने के कारण उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष घोषित कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिक विद्यालय सदर के मैदान में प्राथमिक शिक्षक संघ लखीमपुर शाखा के शिक्षकों की नामांकन प्रक्रिया शनिवार को थी। इसके तहत अध्यक्ष सहित अन्य 22 पदों पर नामांकन कराए गए। इसमें अध्यक्ष पद पर सिर्फ एक नामांकन नरेश शुक्ला ने कराया था। मात्र एकल नामांकन होने के कारण उन्हें सर्वसम्मति से शिक्षकों ने अपना जिला अध्यक्ष घोषित कर दिया। इसके तुरंत बाद सर्वसम्मति से संजीव त्रिपाठी को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। नरेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि पर्यवेक्षक के रूप में शिवशंकर पांडेय मांडलिक मंत्री, संजय सिंह प्रांतीय कोषाध्यक्ष, बृजेश पांडेय उन्नाव जिलाध्यक्ष पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में मदन पांडेय पसगवां ब्लाक के अध्यक्ष, सुरेंद्र वर्मा अध्यक्ष मोहम्मदी, संतोष वर्मा अध्यक्ष पलिया, शशिकांत वर्मा अध्यक्ष रमियाबेहड़, राकेश प्रताप मंत्री रमियाबेहड़ बनाए गए। इसके अलावा मालती वर्मा, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, बाबू अली सिद्दीकी, अल्ताफ हुसैन, कमलेश श्रीवास्तव, शिव पाल वर्मा समेत अनेक शिक्षक मौजूद थे। अपनी जीत पर प्रसन्नता जताते हुए नरेश चंद्र शुक्ला ने कहा कि वे शिक्षकों के हित तथा छात्रों को गुणवत्ता परक शिक्षा देने के लिए बराबर संघर्ष करेंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner