Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन बच्चों की मां ने कर लिया दूसरा विवाह, पति ने ही अपने ताऊ के बेटे से कराई शादी; मगर क्यों?

    लखीमपुर खीरी में एक पति ने अपनी पत्नी का पड़ोसी युवक के साथ प्रेम संबंध होने पर उसकी शादी प्रेमी से करा दी। महिला तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई। पति ने गांव के लोगों की सहमति से यह कदम उठाया। यह अनोखी शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

    By Dharmesh Kumar Shukla Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 28 May 2025 05:27 PM (IST)
    Hero Image
    तीन बच्चों की मां ने कर लिया दूसरा विवाह

    संवाद सूत्र, निघासन (लखीमपुर)। पड़ोसी युवक से प्रेम प्रंसग होने से नाराज पति ने खुद ही अपनी पत्नी को प्रेमी के हवाले कर उसके साथ विवाह करा दिया और प्रेमी के साथ रीति रिवाज के साथ विदा कर दिया। महिला अपने तीन बच्चों को पति के पास छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई। पति की सहमति से हुई अजीबो गरीब शादी का यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग तरह तरह की बातें कर बच्चों के प्रति चिंता जता रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य झारखंड के कोतवाली तहसील राजमहल निवासी राजविंदर कौर का विवाह 18 वर्ष पूर्व चखरा निवासी गुरनाम सिंह के साथ हुआ था, जो कि पेशे से किसान हैं। गुरनाम सिंह के तीन बच्चे हैं। गुरुनाम सिंह की पत्नी राजविंदर कौर का पड़ोस के रहने वाले सतनाम सिंह से प्रेम प्रसंग हो गया।

    पति को जब मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने गांव के संभ्रांत व्यक्तियों को बुलाकर पत्नी राजविंदर कौर की शादी पड़ोसी सतनाम सिंह से करा दी। सतनाम ने महिला के तीन बच्चों के पालन पोषण की भी जिम्मेदारी ली है। गुरनाम ने बताया कि सतनाम उसके सगे ताऊ महेंद्र सिंह का लड़का है और सतनाम सिंह की भी शादी हो चुकी है।

    सतनाम सिंह की भी पहली पत्नी का नाम राजविंदर कौर है। तीन बच्चों की मां राजविंदर का पड़ोसी युवक से प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर पति ने नाराजगी जताते हुए विरोध किया था, तो महिला ने अलग रहने और प्रेमी का साथ न छोड़ने की बात कहते हुए विवाद करने पर आमादा हो गई।

    पत्नी के इस रवैए से नाराज पति ने उसकी शादी पड़ोसी प्रेमी से करा दी। कोतवाली निरीक्षक महेश चंद ने बताया कि ऐसा कोई मामला हमारी जानकारी में नहीं है। ग्राम प्रधान गजराज ने बताया कि गांव के ही लोगों ने आपसी बैठक में बनी सहमति पर शादी कराई है। मुझे पंचायत में नहीं बुलाया गया था।