Leopard Trapped : लखीमपुर खीरी में ग्रामीणों ने लाठी-डंडों के बल पर दबोचा तेंदुआ, वन विभाग को सौंपा
Villagers Trapped Leopard in Lakhimpur Kheri लखीमपुर खीरी में ग्रामीणों ने शनिवार को लाठी और डंडों के बल पर एक तेंदुआ को काबू में किया है। इस तेंदुआ ने ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी थी। ग्रामीणों ने उसे लाठी-डंडों से जमकर पीटा। उसकी स्थिति देखकर वह कुछ बीमार लग रहा है।

जागरण संवाददाता, लखीमपुर खीरी : तराई में बीते कई हफ्ते से ग्रामीणों के बीच भीषण दहशत कायम करने वाला तेंदुआ शनिवार को पकड़ा गया है। धौरहरा के ग्राम बसंतापुर में घुसे तेंदुआ को ग्रामीणों ने दबोचने के बाद वन विभाग को सौंप दिया है।
वन विभाग की टीम लखीमपुर खीरी और सीतापुर में विचरण करने के साथ ही दो जनहानि करने वाले बाघ की तलाश में लगी है, इसी बीच ग्रामीणों ने शनिवार को लाठी और डंडों के बल पर एक तेंदुआ को काबू में किया है। इस तेंदुआ ने ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी थी। ग्रामीणों ने उसे लाठी-डंडों से जमकर पीटा। उसकी स्थिति देखकर वह कुछ बीमार लग रहा है।
केले के खेत में दोनों बच्चे मां के साथ मौजूद
बसंतापुर गांव में लगातार एक मादा तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ देखी जा रही है। अनुमान है कि यही तेंदुआ परिवार धौरहरा बबुरी रोड, गिरधारीपुरवा और धौरहरा के दक्षिण बहा नाला के पास खेतों में कई महीने से मौजूद है। इधर कुछ दिनों से तेंदुआ परिवार बसंतापुर गांव के खेतों में देखा जा रहा है। गांव के दीपेंद्र वर्मा बताते हैं कि शुक्रवार को उनके केले के खेत में दोनों बच्चे मां के साथ मौजूद थे। शोर मचाया और आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए तब यह तीनों उठकर गन्ने के खेत में चले गए थे।
शनिवार को फिर यह गन्ने के खेत के पास दिखे तो गांव वालों ने घेर लिया और एक बच्चे को पकड़ने में सफल रहे। एक दूसरा बच्चा और मादा अभी भी खेतों में है। ग्रामीण बताते हैं कि काफी दिनों से यहां घूम रहे तेंदुआ परिवार ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। शनिवार को जब तेंदुए का एक बच्चा पकड़ में आया तब ग्रामीणों में कोई आक्रोश नहीं था। उसे सुरक्षित पकड़कर विभाग को सौंप दिया गया। ग्रामीणों की मांग है कि अभी खेतों में मौजूद मादा तेंदुआ और बच्चे को पकड़ने के लिए विभाग यहां पिंजड़ा लगाए, जिससे भविष्य में कोई अनहोनी न हो।
तेंदुआ के पास तमाशबीनों भारी भीड़
तेंदुआ को पकड़ने के बाद वन विभाग को सूचना दी गई। तेंदुआ के पास तमाशबीनों भारी भीड़ जमा थी। सूचना के बाद पहुंचे वन कर्मी तेंदुआ को लेकर रेंज कार्यालय चले गए। ग्रामीणों का कहना है कि अभी भी एक बच्चा और मादा तेंदुआ आसपास मौजूद हैं और उनको पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाने की मांग की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।