Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Leopard Death in UP: हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने तेंदुए को कुचला, उछलकर दूर जाकर गिरा; मौत

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 07:53 PM (IST)

    लखीमपुर खीरी-भीरा हाईवे पर एक तेज़ रफ़्तार कार ने तेंदुए को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार रात की है जब तेंदुआ सड़क पार कर रहा था। वन विभाग ने पलिया पुलिस की मदद से कार को बरामद कर लिया है लेकिन कार चालक और मालिक फरार हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

    Hero Image
    तेज रफ्तार कार की टक्कर से तेंदुए की मौत

    संवाद सूत्र, भीरा (लखीमपुर)। लखीमपुर भीरा हाईवे पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक नर तेंदुए की मौत हो गई। वन विभाग ने तेंदुए को टक्कर मारने वाली कार को पलिया से पकड़ लिया है। कार चालक फरार बताया गया है। घटना सोमवार की रात करीब 10 बजे की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखीमपुर की ओर से एक कार भीरा की ओर तेज गति से आ रही थी। रास्ते में मनमीत नगर कालेज के निकट तेंदुआ सड़क पार कर रहा था, जिसे कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तेंदुआ उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई।

    घटना की जानकारी पर बफर जोन भीरा के डिप्टी रेंजर अखिलेश कुमार शर्मा अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया। घटनास्थल पर कार की नंबर प्लेट मिलने पर विभागीय अधिकारियों ने उसकी जानकारी की तो पता चला कि कार पलिया की तरफ गई है।

    इस पर वन विभाग ने पलिया पुलिस के सहयोग से कार को इंद्रानगर कालोनी से बरामद कर लिया। बरामद कार को भीरा वन विभाग के रेंज कार्यालय लाया गया है। डिप्टी रेंजर ने बताया कि बरामद कार की तलाशी लेने पर प्राप्त गाड़ी के अभिलेखों के अनुसार कार इंदिरानगर निवासी दुर्गा प्रसाद गुप्ता के नाम कार रजिस्टर्ड है।

    कार चालक के साथ उसका मालिक फरार बताया जा रहा है, जिनकी तलाश की जा रही है। मामले की रिपोर्ट कार चालक के खिलाफ दर्ज कर ली गई है।