Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: लखीमपुर खीरी में घाघरा नदी में जल भरने गए दो कांवड़िए बह गए, तलाश में जुटी NDRF

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 11:10 PM (IST)

    लखीमपुर में सोमवार शाम जालिमनगर घाघरा घाट पर कांवड़ के लिए जल भरने गए दो युवक नदी में बह गए। खीरी के गूमचीनी ढखवा निवासी अमन और अभिषेक गहरे पानी में चले गए। दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय गोताखोरों ने खोजबीन की लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिली। एनडीआरएफ को बुलाया गया है और तेजी से तलाश जारी है।

    Hero Image
    घाघरा नदी में जल भरने गए दो कांवड़िए बह गए।

    जागरण संवाददाता, लखीमपुर। सोमवार की शाम जालिमनगर घाघरा घाट पर कांवड़ के लिए जल भरने पहुंचे दो युवक नदी में बह गए। घटना की सूचना मिलते ही परिवारजन और धौरहरा व ईसानगर की पुलिस ने घाघरा घाट पहुंच कर नदी में खोज शुरू कराई थी, लेकिन सफलता नहीं मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खीरी थाना क्षेत्र के गांव गूमचीनी ढखवा निवासी 19 वर्षीय अमन पुत्र सुनील और 20 वर्षीय अभिषेक पुत्र प्रताप नारायण अपने साथियों के साथ जलाभिषेक के लिए कावड़ भरने करीब चार बजे घाघरा घाट पहुंचे थे।

    देर शाम दोनों युवक वहां नदी में नहाने लगे और उनका एक साथी किनारे खड़े होकर मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। कुछ देर बाद वीडियो बनाने वाला युवक थोड़ी देर के लिए कहीं चला गया और जब लौटा तब तक अमन और अभिषेक गहरी घाघरा नदी में गायब हो चुके थे।

    साथियों ने ही युवकों के घर और घाट पर मौजूद पुलिस कर्मियों को सूचना दी। इसके बाद तहसीलदार, ईसानगर और धौरहरा के एसएचओ भी मौके पर पहुंच गए।

    पुलिस के मुताबिक स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश कराई गई लेकिन अंधेरा होने के कारण वह बहुत दूर नहीं जा सके। एनडीआरएफ को सूचना देकर बुलाया गया है। उनके पहुंचने के बाद तेजी से तलाश शुरू होगी।