Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Accident: तेज रफ्तार बाइक फिसली तो लगी आग, जिंदा जल गया चालक; पीछे बैठा युवक गंभीर घायल

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 08:21 PM (IST)

    लखीमपुर में शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में एक युवक जिंदा जल गया जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। खमरिया की ओर से आ रही एक अनियंत्रित बाइक रामापुर चौराहे पर पलट गई जिससे पेट्रोल फैलने से आग लग गई। सीतापुर निवासी शांतनु बाइक चला रहा था और आग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई जबकि पीछे बैठा राहुल वर्मा गंभीर रूप से झुलस गया।

    Hero Image
    तेज रफ्तार बाइक फिसली तो लगी आग, जिंदा जल गया चालक; पीछे बैठा युवक गंभीर घायल

    जागरण संवाददाता, लखीमपुर। शुक्रवार रात सड़क हादसे में एक युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई। दूसरा सवार गंभीर घायल हो गया। शुक्रवार रात खमरिया की ओर से एक बाइक पर दो लोग सवार होकर लखीमपुर आ रहे थे। दोनों युवक नशे में थे। बाइक की रफ्तार अनियंत्रित थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामापुर चौराहे पर अचानक बाइक बेकाबू होकर पलट गई। कुछ दूर तक फिसलती चली गई। इस दौरान बाइक की पेट्रोल टंकी का ढक्कन भी खुल गया, इससे पेट्रोल फैलते ही बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते बाइक आग का गोला बन गई।

    बाइक चला रहा सीतापुर निवासी शांतनु आग की चपेट में फंसकर जिंदा जल गया। पीछे बैठा राहुल वर्मा गंभीर रूप से झुलस गया। रामापुर चौकी पुलिस ने एंबुलेंस से मोतीपुर अस्पताल भेजवाया। वहां आपातकालीन चिकित्साधिकारी ( ईएमओ) ने राहुल वर्मा को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।