Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना मास्क शराब न देने पर हुआ विवाद, हुई फायरिग

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 17 May 2021 10:03 PM (IST)

    लखीमपुर लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर स्थित देशी शराब की दुकान पर रविवार सायं चार बजे बिना म

    Hero Image
    बिना मास्क शराब न देने पर हुआ विवाद, हुई फायरिग

    लखीमपुर: लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर स्थित देशी शराब की दुकान पर रविवार सायं चार बजे बिना मास्क पौवा न देने पर विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि चार बजे से लेकर रात 10 बजे तक बेहजम तिराहे से लेकर चौकी तक हंगामा कटता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को कस्बे के मुहल्ला जगतिया के सभासद आलोक राज का भतीजा अंकित शाम को बेहजम तिराहे के निकट देशी शराब की दुकान पर पौवा लेने गया। सेल्समैन जयकिशन उर्फ मोदी ने बिना मास्क के शराब देने से मना कर दिया, तो दोनों के बीच काफी कहा-सुनी हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया। अंकित ने चाचा (सभासद आलोक) को मामले के बारे में बताया तो देर शाम पहुंचे आलोक ने मामले में सेल्समैन से बात की। जहां मामला एक बार फिर बिगड़ गया और दोनों के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई। इसी बीच कुछ उद्रिवियों ने दुकान पर पथराव भी कर दिया। पुलिस ने डंडा फटकारते हुए भींड़ को तितर-बितर कर दिया और मामला शांत हो गया।

    वहीं सेल्समैन मोदी का आरोप है कि जब वह दुकान बंद कर करीब सायं साढ़े सात बजे अपने घर जा रहा था तभी सभासद व उनके लोग महिलाओं समेत फिर आए व अर्जुन सिंह के मकान के पास पीटने लगे। मेरे पास बिक्री के मौजूद 19500 रुपये भी छीन लिए। सभासद आलोक ने बातया कि मामले में बीच बराव के लिए जब रात अर्जुन सिंह ने फोन कर उसे बुलाया तो मेरे वहां पहुंचते ही वह लोग मुझपर हमलावर हो गए। अर्जुन सिंह से झगड़े की बात सुन पूरा जगतिया मुहल्ला एक बार फिर आया व अर्जुन सिंह पर हमला बोल दिया। एक बार फिर दोनों पक्षों में ईंट व लाठी-डंडे जमकर चले तथा तीन हवाई फायर भी हुई। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। विवाद में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं। अर्जुन सिंह ने बताया कि घर पर बैठे बैगस भूसी एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय अवस्थी को भी भीड़ ने डंडों से पीट दिया व 20 हजार रुपये भी छीन लेने की बात कही। पुलिस एक बार फिर हरकत में आई व सभी को फिर से दौड़ाया जिसके बाद सभासद के पक्ष की महिलाओं व पुरुषों ने चौकी पर काफी देर तक हंगामा काटा।

    इस बावत चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार प्रजापति ने बातया कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

    इंसपेक्टर खीरी फतेह सिंह ने बताया पांच उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है और लोगों की तलाश जारी है उचित कार्रवाई की जाएगी।