फसलों को बर्बाद कर रहे बेसहारा पशु, लुट रहे किसान
बेहजम (लखीमपुर) बेसहारा पशुओं से किसान आह भर रहे हैं। जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए ह
बेहजम (लखीमपुर): बेसहारा पशुओं से किसान आह भर रहे हैं। जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं। बेसहारा पशुओं से बचाव के लिए गोशालाओं का निर्माण किया गया है लेकिन, पशुओं के झुंड खेतों में पहुंचकर लगी फसलों को नष्ट कर रहे हैं। किसान फसलों की रखवाली में दिन-रात जुटे रहते हैं। इसके बावजूद भी अपनी गाढ़ी कमाई की फसलों को नहीं बचा पा रहे हैं।
बेहजम ब्लाक क्षेत्र में बेसहारा पशुओं की संख्या बढ़ जाने से उत्पात इस कदर बढ़ गया है कि किसानों की गाढ़ी कमाई लुटी जा रही है। क्षेत्र में बेसहारा पशुओं से किसान चितित हैं। सीजन में बेसहारा पशुओं द्वारा फसल बर्बाद कर दी जा रही है। वहीं गांवों से लेकर कस्बों चौराहों की सड़कों पर बेसहारा पशुओं ने अपना डेरा जमा लिया है। जिसकी वजह से सड़कों पर लोग टकराकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। खेतों में बेसहारा पशुओं के झुंड के झुंड फसलों को बर्बाद करते नजर आ रहे हैं। इन झुंडों में अधिकांश जानवर हिसक हो चुके हैं। जो सड़कों पर अपना हिसक तांडव कर राहगीरों को घायल कर रहे हैं। जिससे लोगों की जाने जा चुकी हैं। जिसको लेकर आमजन सहित किसान काफी परेशान हैं लेकिन, प्रशासन की ओर से अभी तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है हालांकि पशुओं के संरक्षण के लिए ब्लाक क्षेत्र में दो गोशालाओं का निर्माण किया गया है लेकिन, प्रशासन के पास बचाव को लेकर कोई कार्य योजना नहीं है ऐसे में फसल की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा है।
------------------------------
क्या कहते हैं जिम्मेदार
खंड विकास अधिकारी शिखर श्रीवास्तव ने बताया मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत गांव-गांव जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को पशु पालने के लिए जागरूक किया जा रहा है। ब्लाक क्षेत्र में कई जगह अस्थाई गोआश्रय चल रहे हैं। गोआश्रय निर्माणाधीन हैं जिनपर काम चल रहा है। जल्द ही समस्या से निजात मिलने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।