फाल्गुन महोत्सव पर झूमे श्रद्धालु
तिकुनिया (लखीमपुर) तिकुनिया में श्याम बाबा का फाल्गुन महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। फ
तिकुनिया (लखीमपुर) : तिकुनिया में श्याम बाबा का फाल्गुन महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। फाल्गुन महोत्सव पर निकली शोभायात्रा में श्रद्धालु जमकर झूमे।
सुबह आठ बजे से ही कस्बे में स्थित श्याम बाबा मंदिर पर भक्तों का जमावड़ा जमा होने लगा। सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ तिकुनिया कस्बे में श्याम बाबा की शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु झूमकर गाते हुए निकले। महिलाएं भी जमकर झुमी। कस्बे के सभी प्रमुख मार्गों से होती हुई श्याम बाबा की शोभायात्रा श्याम मंदिर वापस पहुंची जहां श्रद्धालुओं को आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। श्रद्धालु अपने-अपने हाथों में श्याम बाबा का निशान लेकर चल रहे थे। पंडित शिवचरण शर्मा ने विधि विधान से पूजा कराई। रात्रि आठ बजे से श्याम बाबा का जागरण हुआ। आज ग्यारह बजे से श्याम बाबा मंदिर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पंडित शिवचरण शर्मा, मनोज जिदल, मौला गर्ग, सागर गर्ग, हैप्पी कुंछल, अजय गर्ग, आशीष गर्ग, सचिन कुमार जैन, विष्णु गोयल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। शांति व सौहार्द से मनाएं होली व शब-ए-बारात का पर्व
ओयल (लखीमपुर) : रिपोर्टिंग चौकी में होली को लेकर पीस कमेटी की बैठक खीरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई। इसमें ग्राम प्रधानों व कस्बे व आसपास के सभ्रांत लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। थाना खीरी प्रभारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि ओयल कस्बे में आपसी भाईचारा बहुत मजबूत है, आपसी भाईचारे के साथ दोनों त्योहार मिल-जुलकर मनाएं। बिना आप सभी के सहयोग के कोई भी त्योहार पुलिस और प्रशासन नहीं करा सकते। इस अवसर पर चौकी प्रभारी दिलीप कुमार प्रजापति, अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर सिराजुद्दीन अहमद, ओयल देहात प्रधान प्रतिनिधि राकेश सिंह सोमवंसी व उमेश वर्मा, प्रधान उमरिया राकेश कुमार सहित काफी लोग मौजूद रहे। आपसी भाईचारे के साथ मनाएं होली मोहम्मदी (लखीमपुर): कोतवाली परिसर में होली और शब-ए-बरात के उपलक्ष्य में पीस कमेटी की बैठक एसडीएम पंकज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने सभी को होली और शब-ए-बरात की बधाई देते हुए कहा कि मोहम्मदी में भाईचारा बहुत मजबूत है। आपसी भाईचारे के साथ दोनों त्योहार मिलजुलकर मनाएं। उन्होंने कहा जो उपद्रव करेगा निश्चित तौर पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा भाईचारे का संदेश देती है मोहम्मदी, एकजुटता के साथ दोनों त्योहार मनाएं तथा मर्यादा का भी ख्याल रखें। सीओ संदीप सिंह ने कहा कि त्योहारों में निकलने वाली धमारो का रूट और समय सीमा जरूर तय कर लें। प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने होली पर निकलने वाली धमारों का रूट और सहयोगियों की सूची देने को कहा। बैठक को आबकारी इंस्पेक्टर, जिला महामंत्री ज्योतिर्मय बरतरिया, पेशेइमाम, होली धमार के संयोजक अतुल रस्तोगी, शिया कमेटी के अध्यक्ष अब्बास नकवी, विवेक शुक्ला ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन रवि शुक्ला ने किया।
बांकेगंज: होली के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस चौकी पर क्षेत्र के सभ्रांत नागरिकों की बैठक इंस्पेक्टर मैलानी राम लखन पटेल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में इंस्पेक्टर मैलानी ने क्षेत्र के लोगों को होली का रंगो का पर्व शांतिपूर्ण हर्ष और उल्लास से बनाने की अपील की। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज लाल बहादुर मिश्रा सहित तमाम पुलिसकर्मी व क्षेत्र के सभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।