यूपी के इस जिले में 4.40 लाख यूनिटों के Ration Card निरस्त होंगे, इस एक लापरवाही से नहीं मिलेगा राशन
लखीमपुर खीरी में 4.40 लाख राशन कार्ड यूनिटों पर खतरा मंडरा रहा है क्योंकि उन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराया है। खाद्य विभाग ने 31 अगस्त तक का अंतिम मौका दिया है जिसके बाद कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे। जिले में कुल 31 लाख यूनिट हैं जिनमें से 26.6 लाख का ई-केवाईसी हो चुका है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि रिमाइंडर के बावजूद लोगों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है।

जागरण संवाददाता, लखीमपुर। जिले के 4.40 लाख यूनिटों के राशनकार्डों पर खतरा मंडराने लगा है। विभाग ने ई-केवाईसी न कराने वालों को अंतिम चेतावनी देते हुए 31 अगस्त तक मौका दिया है। इसके बाद लापरवाही करने वालों के राशनकार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे।
जिले में आठ लाख राशनकार्ड हैं, जिसके तहत करीब 31 लाख यूनिट जुड़ी हैं। प्रति यूनिट पांच किलो राशन में तीन किलो चावल व दो किलो गेहूं दिया जाता है। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए यूनिटों का ई-केवाईसी प्रक्रिया आठ माह पहले शुरू हो गई थी। अब तक साढ़े 26 लाख यूनिटों का ई-केवाईसी हो चुका है।
करीब 4.40 लाख यूनिटों का ई-केवाईसी नहीं कराया। कोटेदारों को भी ई-केवाईसी शतप्रतिशत ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिए गए हैं, फिर भी आंकड़ा नहीं बढ़ पा रह है।
डीएसओ अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी के लिए रिमांडर भी कराया जा चुका है, लेकिन लोग नहीं करा है। अब 31 अगस्त के बाद बिना ई-केवाईसी वाली यूनिटों को निरस्त कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।