PET परीक्षार्थियों के लिए दो दिन चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, अभ्यर्थियों को मिलेगी सहूलियत
लखीमपुर खीरी में पीईटी परीक्षा 6 और 7 सितंबर को होगी जिसमें 43 हजार से अधिक युवा भाग लेंगे। परीक्षा के लिए 26 कॉलेज केंद्र बनाए गए हैं। लखनऊ से आने वाले छात्रों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। परीक्षा दो पालियों में होगी और रेलवे ने समय सारणी भी जारी कर दी है।

संवाद सूत्र, लखीमपुर। पीईटी यानि प्रारंभिक आर्हता परीक्षा छह और सात सितंबर को होगी। परीक्षा दोनो दिन दो पालियों में होगी। इसमें 43 हजार युवक युवतियां शामिल होगें। इनके लिए 26 कालेज परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। लखनऊ से परीक्षा देने के लिए लखीमपुर आने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेलवे दोनो दिन परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगा, जिससे अभ्यर्थियों को आने जाने में दिक्कत न हो।
पीईटी शनिवार यानि आज और कल दो पालियों में होगी। पहली पाली का पेपर सुबह दस बजे से 12 बजे तक होगा ओर दूसरी पाली का पेपर दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगा। जिले में परीक्षा देने के लिए लखनऊ से लेकर शााजहांपुर की ओर से अभ्यर्थी आएगें। इनमें अधिकतर संख्या लखनऊ की ओर से आने वाले अभ्यर्थियों की होगी। इनके लिए रेलवे छह और सात सितंबर को परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगा, जिससे परीक्षा देने आ रहे युवक युवतियां कम किराए में सुविधाजनक सफर कर जिले में आ सके।
रेलवे ने घोषित की समय सारिणी
पीईटी परीक्षा देने वालों के लिए लखनऊ से सुबह 04:40 पर स्पेशल ट्रेन चलकर सुबह 07:30 पर लखीमपुर आएगी। इसके बाद यही ट्रेन शाम 17:50 पर लखनऊ जाएगी। आवागमन का यही समय रविवार को भी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।