Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: 'पुलिसवालों ने घर में घुसकर पीटा, मां पर भी किया हमला...' युवक ने वीडियो में बताई आपबीती

    लखीमपुर खीरी में एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने कोतवाली के दरोगा पर पिटाई का आरोप लगाया है। मोहित नामक इस युवक ने बताया कि कुछ लोगों ने उसके घर पर हमला किया और उसे और उसकी माँ को पीटा। उसने पुलिस पर शिकायत दर्ज न करने और विपक्षी की शिकायत पर उसे हवालात में पीटने का भी आरोप लगाया।

    By rakesh mishra Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 19 Aug 2025 05:33 PM (IST)
    Hero Image
    युवक ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप, वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित।

    जागरण संवाददाता, लखीमपुर। सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर एक युवक का वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिसमें युवक कोतवाली में तैनात एक दरोगा पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए नजर आ रहा है।

    यह वीडियो कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमुनहां निवासी मोहित का बताया जा रहा है। इंटेंडेड मीडिया पर प्रसारित वीडियो में मोहित ने बताया कि 30 जुलाई की रात लगभग आठ बजे थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के ग्राम रामपुरवा निवासी विटाना देवी, रणधीर कुमार , अरविंद व अन्य लोग उसके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसे पीटा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसकी मां बचाने आईं तो उन्हें भी मारा-पीटा गया। मोहित का कहना है कि घटना में उसे और उसकी मां को गंभीर चोटें आईं और अब आरोपित लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मोहित ने आरोप लगाया कि जब उसने पुलिस को तहरीर दी तो उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

    वही विपक्षी विटाना देवी की तहरीर पर उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हवालात में एक दरोगा के द्वारा पिटाई की गई। मोहित ने गांव के ही एक युवक पर पुलिस से सांठ- गांठ का आरोप लगाते हुए तीन हजार रुपये हड़पने का भी आरोप लगाया है।