Nepal Protest: धनगढ़ी में हिंसा के बाद गौरीफंटा बॉर्डर सील, सुरक्षा बढ़ी; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह
नेपाल में इंटरनेट मीडिया पर प्रतिबंध के बाद धनगढ़ी में हिंसा भड़क उठी। गौरीफंटा बॉर्डर तक आग पहुंचने से सीमा सील कर दी गई है। एसपी संकल्प शर्मा ने अलर्ट जारी किया और एसएसबी की निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रदर्शनकारियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन जारी रखा जिसके बाद बाजार बंद कराए गए और आगजनी की गई। भारतीय नागरिकों को नेपाल न जाने की सलाह दी गई है।

जागरण संवाददाता, लखीमपुर। नेपाल सरकार द्वारा इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों पर रोक लगाने के बाद नेपाल के शहर धनगढ़ी में हिंसा व आगजनी का माहौल बना हुआ है। मंगलवार को नेपाली हिंसा की आग गौरीफंटा बार्डर से सटे नेपाल के भंसार तक आ पहुंची।
सुबह गौरीफंटा बार्डर पर दोनों देशों के नागरिकों के साथ वाहनों का आवागमन जारी था, लेकिन धनगढ़ी में हिंसा व आगजनी के बाद बार्डर पर आवागमन बंद कर दिया गया।
खीरी के एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि सीमा पर अलर्ट जारी करने के साथ ही गौरीफंटा, चंदन चौकी, तिकुनिया, संपूर्णानगर, खजुरिया सहित बार्डर सील कर दिया गया।
सुरक्षा को लेकर एसएसबी जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है और 24 घंटे निगरानी के कड़े निर्देश दिए गए हैैं। नेपाल सरकार द्वारा यूट्यूब, फेसबुक इंस्ट्राग्राम सहित करीब 26 इंटरनेट नेटवर्किंग साइटों पर प्रतिबंध लगाने के बाद तनाव की स्थिति बन गई थी।
हजारों की संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर जुलूस निकालते हुए प्रदर्शन किया और विरोध जताया। सोमवार को प्रदर्शनकारियों के उपद्रव के बाद सरकार ने प्रतिबंध वापस ले लिया पर आंदोलन नहीं रुका। आंदोलन को भ्रष्टाचार से जोड़ दिया गया।
मंगलवार को नेपाल के शहर धनगढी में सड़कों पर उतरी भीड़ ने पहले तो बाजार बंद करा दिया उसके बाद जुलूस निकालकर नारेबाजी की। इस दौरान कई स्थानों पर आगजनी भी हुई। नेपाल में हो रही हिंसा को देखते हुए भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है।
बार्डर के चप्पे.चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। नेपाल की हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने नेपाल में व्यापार करने वाले भारतीय नागरिकों से नेपाल न जाने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।