Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने चलाई समर स्पेशल ट्रेन, गर्मियों की छुट्टियों में दिल्ली से आराम से पहुंच सकेंगे अपने घर; देखें रूट

    Updated: Fri, 23 May 2025 09:18 PM (IST)

    रेलवे ने नई दिल्ली से लखीमपुर खीरी होते हुए लखनऊ के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी और यात्रियों को 15 फेरे लगाएगी। ट्रेन नई दिल्ली से चलकर बरेली पीलीभीत मैलानी गोला लखीमपुर और सीतापुर होते हुए ऐशबाग जंक्शन पहुंचेगी। हालांकि इस ट्रेन से दिल्ली पहुंचने में 13 घंटे लगेंगे।

    Hero Image
    मैलानी से होकर चलेंगी समर स्पेशल ट्रेन

    संवाद सूत्र, मैलानी (लखीमपुर)। नई दिल्ली से मैलानी, गोला गोकरणनाथ और लखीमपुर की ओर से सीतापुर होते हुए लखनऊ तक जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने एक समर स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। जिनकी सेवा शुरुआत में करीब एक माह 20 दिन के अंतराल में यात्रियों को 15-15 फेरो में मिलेगी। ट्रेन सप्ताह में 2 दिन नई दिल्ली-ऐशबाग के बीच चक्कर लगाएंगी। रेलवे ने गर्मियों की छुट्टी के चलते यह फैसला लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार गाड़ी संख्या 04050 नई दिल्ली से ऐशबाग जंक्शन तक द्वि-साप्ताहिक शुक्रवार एवं इतवार 25 मई से 13 जुलाई तक नई दिल्ली से रात्रि 9:35 बजे छूटकर अगले दिन बरेली,पीलीभीत होते हुए सुबह 7:50 बजे मैलानी,8:32 बजे गोला,9:00 बजे लखीमपुर पहुंचेंगी और सीतापुर होते हुए दोपहर 12:35 बजे पर गाड़ी का ऐशबाग जंक्शन पर अंतिम विराम होगा।

    गाड़ी संख्या 04049 ऐशबाग जंक्शन से नई दिल्ली के लिए 26 मई से 14 जुलाई तक शनिवार एवं सोमवार को शाम 6.45 बजे रवाना होकर सीतापुर होते हुए लखीमपुर रात्री 9:22 बजे,गोला रात्री 10:05 बजे,मैलानी रात्री 11:10 बजे पहुंचेगी और अगले दिन पीलीभीत,बरेली,चंदौसी होते हुए सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

    व्यापार मंडल के लोग बोले रेल विभाग कर रहा है जनपद वासियों से मजाक

    जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राम मोहन सोनी ने बताया कि अमान परिवर्तन के लिए बंद हुए इस रेल खंड पर 9 वर्ष पहले जितनी ट्रेनें संचालित होती थी अभी तक रेल विभाग उतनी ट्रेनें भी अभी तक संचालित नहीं कर पाया है और लंबी दूरी की ट्रेनों को देने के नाम पर जनपद वासियों से मजाक किया जा रहा है,देश की राजधानी दिल्ली पहुंचने के लिए बस के माध्यम से सात आठ घंटे ही लगते हैं,वहीं ट्रेन को दिल्ली पहुंचने में 13 घंटे का समय लगेगा।