Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गर्मी हर रोज बना रही नए रिकॉर्ड, इस जिले में इतना भयंकर हाल कि बस यात्रियों की हुई हालत खराब

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 02:10 PM (IST)

    लखीमपुर खीरी में भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। बसों में पंखे न होने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। एयर कंडीशन वाली बसें महंगी होने के कारण आम लोगों के लिए सुलभ नहीं हैं। प्राइवेट और रोडवेज बसों में गर्मी से राहत के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    Hero Image
    भीषण गर्मी में बस का सफर यात्रियों के छुड़ा रहा पसीने

    संवाद सूत्र, लखीमपुर। जिले में भीषण गर्मी और उमस रोज नए रिकार्ड बना रही है। वहीं बारिश होने का नाम नहीं ले रही है, जिससे आम जन उमस भरी गर्मी से बेहाल हैं। ऐसे हालात में बस से सफर करने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बसों में यात्रियों के लिए पंखे की व्यवस्था नहीं होती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ एयर कंडीशन बसों में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलती है, लेकिन इनका किराया महंगा होता है और इनकी संख्या भी नाममात्र की है।ज्यादातर लोग प्राइवेट बसों और रोडवेज की बसों से सफर करते हैं।गर्मी और उमस के कारण लोगों को घर से बाहर निकलने पर झुलसाती धूप का सामना करना पड़ता है।

    वहीं बस में बैठने पर गर्मी और उमस से दो चार होना पड़ रहा है।इन प्राइवेट व रोडवेज बसों में गर्मी से निजात दिलाने की कोई इंतजाम नहीं किए गए। सबसे भारी परेशानी तो तब होती है जब बस को रास्ते में 10 से 20 मिनट तक के लिए खड़ा करके सवारी का इंतजार किया जाता है।

    इस दौरान बस खड़े रहने तक यात्रियों और खासकर बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे कई बार यात्रियों और बस स्टाफ के बीच नोकझोक की नौबत बन जाती है। हालांकि चालक अपनी सीट पर छोटा पंखा लगा कर रखते हैं, लेकिन यात्रियों के लिए अभी तक ज्यादातर बसों में पंखे की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

    गर्मी और उमस के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन बसों में यात्रियों की सुविधा के लिए पंखे लगवाए जाने के संबंध में कोई गाइड लाइन नहीं आई है। -गीता सिंह, एआरएम, लखीमपुर डिपो