UP Crime: जालसाजी का मास्टरमाइंड इरफान चढ़ा पुलिस के हत्थे, सोने की ईंट बताकर ठगे थे 19 लाख
लखीमपुर खीरी में निघासन पुलिस ने एक ठग गिरोह के सदस्य इरफान को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह दिल्ली के एक व्यापारी को नकली सोने की ईंट दिखाकर और पत्नी के इलाज का बहाना करके 19 लाख रुपये ठग चुका है। पुलिस ने उसके पास से नकदी और एक कार बरामद की है। इरफान पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, लखीमपुर खीरी। बीमार पत्नी की किडनी ठीक कराने और पीली धातु की ईंट को असली सोना बताकर दिल्ली के एक व्यापारी से 19 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक शातिर सदस्य को निघासन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़ा गया आरोपित इरफान मिर्जागंज का रहने वाला है, जो ठगी के कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक स्विफ्ट डिजायर कार, 15 हजार रुपये नकद और फर्जी पीली धातु की ईंट बरामद की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश चंद के मुताबिक दिल्ली निवासी व्यापारी नरेश जैन ने शिकायत की थी कि किसी संजय यादव नामक व्यक्ति ने फोन कर इलाज और एक कीमती वस्तु के बहाने उसे निघासन बुलाया। यहां इरफान समेत गिरोह के अन्य सदस्यों ने झांसे में लेकर व्यापारी से 10 लाख रुपये नकद, ढाई लाख रुपये की अंगूठी और छह लाख रुपये की घड़ी ठग ली।
ठगी की यह वारदात सोमवार को प्रकाश में आई थी, जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अगले ही दिन इरफान को सिंगाही रोड स्थित मोटे बाबा स्थान से दबोच लिया। पूछताछ में पता चला है कि इरफान के खिलाफ हत्या, धोखाधड़ी, गुंडा एक्ट समेत गंभीर धाराओं में पहले से 10 मुकदमें दर्ज हैं।
उसका आपराधिक इतिहास वर्ष 2007 से शुरू होता है, जिसमें कानपुर और खीरी के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। बरामद पीली धातु की ईंट की पहचान पीड़ित व्यापारी से कराई गई है, जिसे उन्होंने वही वस्तु बताया जो उन्हें ठगी के दौरान दी गई थी।
पुलिस का कहना है कि गिरोह काफी संगठित और पुराने अपराधी किस्म के लोगों का है, जिनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इरफान को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।