Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सिर्फ यातायात का साधन नहीं, विकास का पर्याय बन चुकी है ट्रेन', ब्रॉडगेज लाइन की मांग को लेकर किसानों ने रखी बात

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 04:14 PM (IST)

    लखीमपुर खीरी में किसान महासभा ने पलिया को ब्रॉडगेज से बाहर न करने की मांग की। रेलवे स्टेशन पर हुई बैठक में कृष्णा अधिकारी ने कहा कि ट्रेन विकास का पर्याय है। उन्होंने रेलवे पर लाइन हटाने का आरोप लगाया और 20 सितंबर को प्रदर्शन करने की घोषणा की। तहसीलदार को ज्ञापन देकर ट्रेनों का संचालन शुरू कराने की मांग की गई।

    Hero Image
    केवल यातायात का साधन नहीं, बल्कि विकास का पर्याय बन चुकी है ट्रेन।

    जागरण संवाददाता, लखीमपुर। अखिल भारतीय किसान महासभा व अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ने पलिया को ब्राडगेज से बाहर न करने व मीटरगेज ट्रेनों का संचालन शुरू कराने की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन पर बैठक की और इसके लिए संघर्ष की रूपरेखा तय की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलिया रेलवे स्टेशन पर आयोजित बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमेटी की सदस्य कृष्णा अधिकारी ने कहा कि ट्रेन चलवाने के लिए हम सभी को गांव गांव में प्रचार करके एक आंदोलन को खड़ा करना होगा और यह आंदोलन तब तक चलना चाहिए जब तक रेलवे लाइन ब्राडगेज न हो जाए।

    उन्होंने कहा कि आज हर जगह ट्रेन की सुविधा है। ट्रेन केवल यातायात का साधन नहीं बल्कि विकास का पर्याय बन चुकी है। बिना उसके क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। रेल महकमा पलिया क्षेत्र में जंगल (दुधवा टाइगर रिजर्व) का हवाला देकर लाइन हटाने का कुचक्र कर रहा है।

    उन्होंने कहा कि रेल संचालन शुरू कराने व ब्राडगेज में लाइन परिवर्तित कराने की मांग को लेकर 20 सितंबर को प्रदर्शन किया जाएगा और ज्ञापन भी दिया जाएगा।

    बैठक में आरती राय, मुरारखेड़ा के अजय तिवारी, कमलापुर के अमरीक सिंह, कमलेश राय, गोविन्द नगर के पूर्व प्रधान लल्लन गौड़, सुमेरनगर के पूर्व प्रधान कमरूदीन, अंबेडकर नगर से मजदूर किसान नेता रामकिसुन, मैलानी के किसान नेता जवाहर, रंगीलाल आदि ने संबोधित किया। बैठक के बाद तहसीलदार ज्योति मौर्या को ज्ञापन भी दिया गया।

    ज्ञापन में ट्रेनों का संचालन तत्काल शुरू कराने व मैलानी नानपारा रेल प्रखंड को ब्राडगेज लाइन करने पर जोर दिया गया है। इस मौके पर सियराम यादव, राजू कश्यप, सुभम यादव, रामदयाल वर्मा, रमाशंकर चौहान, रामजीत प्रसाद, महमूद, निर्भय नारायण सिंह, अरविंद कुमार, नीलम वर्मा, कमला देवी, शान्ति देवी उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner