यूपी के इस जिले में 73 हजार बच्चों के अभिभावकों के खाते में जल्द पहुंचेंगे 1200 रुपये, बेसिक शिक्षा विभाग ने भेजा डाटा
लखीमपुर खीरी में बेसिक शिक्षा विभाग ने दूसरे चरण में 73053 छात्र-छात्राओं के लिए डीबीटी के माध्यम से धनराशि भेजने की तैयारी की है। पहले चरण में पौने तीन लाख बच्चों को यह लाभ मिला था। सरकार यूनिफॉर्म जूते और स्टेशनरी के लिए अभिभावकों के खाते में 1200 रुपये भेजती है। डेटा निदेशालय को भेजा गया है और जल्द ही धनराशि वितरित की जाएगी।

संवाद सूत्र, लखीमपुर। पहले चरण में करीब पौने तीन लाख बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी से धनराशि भेजने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने दूसरे चरण में 73053 और छात्र-छात्राओं का डाटा तैयार कर भेजा है। बेसिक के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खाते में 1200 रुपए सरकार यूनिफार्म, जूता मोजा, स्टेशनरी आदि के लिए भेजती है।
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में कुल छात्र नामांकन करीब चार लाख 13 हजार है। इसमें तीन लाख 60 हजार बच्चे प्रमोटेड हैं, वहीं बाकी नए नामांकन हुए हैं। स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों के अभिभावकों में प्रति छात्र 1200 रुपये खाते में भेजे जाते हैं। यह धनराशि अभिभावकों को बच्चों को ड्रेस, जूता मोजा, बैग, स्टेशनरी खरीदकर देने के लिए दी जाती है।
विभाग के आंकड़ों को अगर देखा जाए तो पहले ही चरण में करीब पौने तीन लाख बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजी जा चुकी है। वहीं गर्मी की छुट्टियां समाप्त होते ही स्कूल खुलने पर 73 हजार और बच्चों का डाटा तैयार कर लिया गया है। इसमें अभिभावक का नाम, खाता संख्या, आधार के साथ बच्चे का आधार भी फीड किया जाता है।
प्रक्रिया पूरी होने के बाद डीबीटी के लिए डाटा निदेशालय को भेजा गया है। बीएसए प्रवीण तिवारी का कहना है कि द्वितीय चरण में जिन छात्र-छात्राओं का डाटा तैयार कर भेजा गया है, जल्द ही उनके अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से धनराशि भेजी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।