AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली, पुलिस से की शिकायत
लखीमपुर खीरी में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को सोशल मीडिया पर धमकी मिली है। अक्षय भारद्वाज नामक व्यक्ति ने अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। संगठन ने पुलिस से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो। इस घटना से पूरे जिले में चिंता व्याप्त है।

जागरण संवाददाता, लखीमपुर। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को सोशल मीडिया पर धमकी मिलने का मामला सामने आया है।
संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी से शिकायत की है कि अक्षय भारद्वाज नामक व्यक्ति ने अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर शौकत अली के खिलाफ मुहिम चलाई है। साथ ही सार्वजनिक रूप से उन्हें जूता मारने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
संगठन का आरोप है कि विनोद राजभर सहित कई लोग इस धमकी का समर्थन कर रहे हैं। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में शौकत अली की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने पुलिस से आग्रह किया है कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की जाए, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पूरे जिले में इस घटना को लेकर चिंता और रोष व्याप्त है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।