Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lakhimpur Kheri News: मुक्तिधाम में 33.40 लाख की लागत से चल रहा सौंदर्यीकरण का कार्य

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 06:13 PM (IST)

    लखीमपुर खीरी के तीर्थ मोहल्ला स्थित मुक्तिधाम में 33.40 लाख रुपये से सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। इसमें नए अंत्येष्टि स्थल इंटरलॉक लकड़ी रखने का हॉल कूड़ाघर और स्नानागार बन रहे हैं। पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने निर्माण का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था जांची। उन्होंने बॉडी चिलर और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही ताकि शोक संतप्त परिवारों को कोई परेशानी न हो।

    Hero Image
    मुक्तिधाम में 33.40 लाख की लागत से चल रहा सौंदर्यीकरण का कार्य।

    जागरण संवाददाता, लखीमपुर। शहर के तीर्थ मोहल्ला स्थित मुक्तिधाम में 33.40 लाख रु की लागत से सौन्दर्यीकरण का कार्य चल रहा है। इसमें छह नवीन अंत्येष्टि स्थल, इंटरलाक, एक लकडी रखने का हाल, एक गर्वेज यार्ड, तीन स्नानागार निर्माणाधीन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने खाद्य एवं सफाई निरीक्षक संदीप वर्मा, जूनियर इंजीनियर अनिल यादव के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता जाची।

    उन्होंने मुक्तिधाम में झाड़ झंखड़ो,बरसाती घास की नगर पालिका द्वारा कराई जा रही सफाई का भी निरीक्षण कर जरुरी दिशा निर्देश दिए। नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि मुक्तिधाम के सौंदर्यीकरण के साथ दो बाडी चिलर और उसको आने ले जाने के लिए ई रिक्शा व हाल में बैठने के लिए स्टील की बेंच भी डलवाई जाएगी।

    शोकाकुल परिवार को कोई दिक्कत न हो इसके लिए बाडी चिलर को घर तक पहुंचाया जाएगा और मुक्तिधाम में बैठने से लेकर लकडी, सफाई, स्नान आदि अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएंगी। मुक्तिधाम में छह सौ क्विंटल लकड़ी की व्यवस्था की गई है।