Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी में घुसकर तो कहीं नाव से बाढ़ पीड़ितों तक पहुंच रहा स्वास्थ्य विभाग, मदद पहुंचाई जा रही

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 03:54 PM (IST)

    लखीमपुर खीरी में बारिश के बाद घाघरा और शारदा नदी में आई बाढ़ से कई गांव प्रभावित हैं। स्वास्थ्य विभाग नावों और ट्रैक्टरों के माध्यम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दवाएं पहुंचा रहा है। निघासन और पलिया में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया जहाँ मरीजों को आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटी हुई हैं।

    Hero Image
    कहीं पानी में घुसकर तो कहीं नाव से बाढ़ पीड़ितों तक पहुंच रहा स्वास्थ्य विभाग।

    जागरण संवाददाता, लखीमपुर। बारिश के बाद जिले में उफनाई घाघरा शारदा की बाढ़ से तहसील धौरहरा, निघासन व पलिया के कई गांव प्रभावित हैं।तीन से चार फिट, कहीं कहीं तो पांच-पांच फिट तक चल रहे पानी के कारण आवागमन ही बंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में बाढ़ के दौरान जुखाम, बुखार,सिर दर्द,उल्टी दस्त आदि के मरीजों को दवाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास अब नाव का ही विकल्प बचा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें कहीं ट्रैक्टर से तो कहीं नाव या दूसरे वैकल्पिक संसाधनों से भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच रही हैं।

    सोमवार को निघासन तहसील के बाढ़ प्रभावित गांव जीतपुरवा में सीएचसी अधीक्षक डा.राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में डा.संदीप सिंह ने स्वास्थ्य शिविर का लगाया। सीएचसी अधीक्षक पलिया डा.भरत सिंह के नेतृत्व में शनिवार को पलिया क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में ग्राम हजार रोड खजुरिया, गोविंद नगर व नगला आदि गांवों में स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण दवाएं दीं।

    ग्राम हजार रोड पर 29 मरीजों को, गोविंद नगर में 32 मरीजों को, ग्राम नगला में 42 मरीजों को क्लोरीन,ओआरएस व पेरासिटामोल,आई ड्राप आदि दवाएं दी गईं।

    ग्राम हजारा गोविंद नगर में चिकित्साधिकारी डा.उदयभान मौर्य, एएनएम आशा सिंह , प्रिया सिंह, ग्राम नगला में शिवलाल अंकित दीक्षित,राजू मौर्य, एएनएम मीरा देवी ने दवाएं दीं।सीएचसी धौरहरा अधीक्षक डा.रवि सिंह के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित गांव समदहा व रसूलपुर मे बाढ़ प्रभावितों को दवाएं दीं।