Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST News: जीएसटी में कटौती से दूध उत्पादों के दाम घटेंगे, 12% की जगह अब 5% लगेगा टैक्स

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 05:38 PM (IST)

    लखीमपुर खीरी के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी! केंद्र सरकार ने अमूल और पराग जैसे दुग्ध उत्पादों पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% करने का निर्णय लिया है। इससे दूध पाउडर घी जैसे उत्पादों के दाम घटेंगे जिससे ग्राहकों को राहत मिलेगी। व्यापारियों को भी फायदा होगा क्योंकि बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। सरकार का उद्देश्य दूध उत्पादों की खपत को बढ़ाना है।

    Hero Image
    अमूल और पराग के दुग्ध उत्पादों पर जीएसटी कम होने से मिलेगा फायदा।

    जागरण संवाददाता, लखीमपुर। उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। केंद्र सरकार ने 22 सितम्बर से अमूल और पराग सहित विभिन्न कंपनियों के दुग्ध उत्पादों पर जीएसटी घटाने का निर्णय लिया है।

    फिलहाल इन उत्पादों पर 12 प्रतिशत तक जीएसटी वसूला जा रहा है, जो अब घटकर पांच प्रतिशत हो जाएगा। इससे बाजार में दाम कम होंगे और उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।

    पराग डीलर आमद अली का कहना है कि जीएसटी घटने से उनकी बिक्री पर सकारात्मक असर पड़ेगा। पहले महंगे होने से लोग अन्य ब्रांड की ओर झुक जाते थे, लेकिन अब पराग की खपत बढ़ेगी।

    अमूल डीलर पारस गोस्वामी ने कहा कि व्यापारियों को भी फायदा होगा क्योंकि कम दाम पर ज्यादा बिक्री होगी। इससे उपभोक्ता संतुष्ट रहेंगे और ब्रांड पर भरोसा भी मजबूत होगा।

    ग्राहक रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि दूध पाउडर और घी जैसे उत्पाद रोजमर्रा की जरूरत हैं। जीएसटी कम होने से परिवार का खर्च घटेगा।

    महाराज नगर के ग्राहक जावेद ने बताया कि पहले कीमतें ज्यादा होने से दिक्कत थी, अब सस्ते दाम पर अमूल और पराग आसानी से खरीद पाएंगे।

    कुल मिलाकर, जीएसटी घटने से व्यापारियों की बिक्री और ग्राहकों की जेब—दोनों को राहत मिलेगी।

    जीएसटी घटने से राहत

    • अभी तक दुग्ध उत्पादों पर 12% जीएसटी वसूला जा रहा था।
    • 22 सितम्बर से यह घटकर 5% जीएसटी रह जाएगा।

    असर :

    • उपभोक्ताओं को सस्ते दाम पर अमूल व पराग के दूध पाउडर, मक्खन ,घी, पनीर व अन्य उत्पाद मिलेंगे।
    • व्यापारियों की बिक्री बढ़ेगी और ब्रांड पर भरोसा मजबूत होगा।

    सरकार का उद्देश्य

    • दूध उत्पादों की खपत बढ़ाना और जनता को राहत देना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner