Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSRTC Jobs: लखीमपुर डिपो में संविदा चालकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू, न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 03:00 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के लखीमपुर डिपो में संविदा चालकों की भर्ती शुरू हो गई है। 4 सितंबर को रोजगार मेला लगेगा। न्यूनतम योग्यता में हाईस्कूल प्रमाण पत्र भारी वाहन लाइसेंस और दो साल का अनुभव जरूरी है। सफल चालकों को 2.06 रुपये प्रति किलोमीटर भुगतान प्रोत्साहन राशि ईपीएफ और दुर्घटना बीमा जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

    Hero Image
    लखीमपुर डिपो में संविदा चालकों की भर्ती।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, लखीमपुर। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, हरदोई क्षेत्र के अधीन लखीमपुर डिपो में संविदा चालकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए चार सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में डिपो कार्यालय आकर आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं और आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। पूर्ण फार्म जमा करने के बाद उन्हें भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी के पास कम से कम जूनियर हाईस्कूल या हाईस्कूल का प्रमाण पत्र होना चाहिए। साथ ही भारी मोटर वाहन का वैध लाइसेंस और दो वर्ष का अनुभव अनिवार्य है। इसके अलावा निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (तहसीलदार द्वारा जारी), आधार कार्ड और पैन कार्ड प्रस्तुत करना आवश्यक है। न्यूनतम आयु सीमा 23 वर्ष 6 माह तय की गई है। आरक्षण की सुविधा प्रदेश सरकार द्वारा जारी नियमों के अनुसार दी जाएगी।

    चालकों के पारिश्रमिक और सुविधाएं

    संविदा चालकों को प्रति किलोमीटर 2.06 रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा। यदि चालक प्रतिमाह 22 दिन की ड्यूटी और 5000 किलोमीटर संचालन पूरा करता है तो उसे अतिरिक्त 3000 रुपये प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही उन्हें ईपीएफ, पारिवारिक पास, नाइट भत्ता और 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी उपलब्ध कराया जाएगा।

    विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि दुर्घटना रहित संचालन करने वाले चालकों को वार्षिक अतिरिक्त प्रोत्साहन भी मिलेगा। समय-समय पर परिवहन निगम द्वारा अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती रहेंगी।

    अधिकारियों ने इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की है कि वे समय से आवेदन करें और आवश्यक मूल अभिलेखों के साथ भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होकर अवसर का लाभ उठाएं।

    comedy show banner
    comedy show banner