Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: लखीमपुर में सड़क हादसे में तीन की मौत, चार घायल; पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार

    लखीमपुर खीरी के पास मालपुर में एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की दुखद मौत हो गई और चार घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब एक कार पेड़ से टकरा गई। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से दो की हालत गंभीर है। पूरे गांव में शोक की लहर है।

    By rakesh mishra Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 01 Jul 2025 04:41 PM (IST)
    Hero Image
    पेड़ से टकराई अर्टिका कार तीन की मौत, चार घायल।

    जागरण संवाददाता, लखीमपुर। भीरा राज्यमार्ग पर मालपुर के पास लखीमपुर की तरफ से आ रही अर्टिगा कार सड़क किनारे पेड से टकरा गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गये है। जिसमें से दो घायलों का लखनऊ भेज दिया गया है जिनकी हालात नाजुक बताई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सीडेंट की सूचना पाकर पुलिस पिकेट प्रभारी उमराव सिंह सिपाहियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को डायल 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुआ मे भर्ती कराया जहाँ से घायलो कों जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। थाना भीरा के गाँव गुलरिया निवासी माधव पटेल के परिवार के लोग बच्चे की दवाई लेने लखनऊ गये थे! वापसी मे आते समय मालपुर के पास सड़क किनारे जामुन के पेड़ से कार टकरा गई।

    जिसमें जितेंद्र कुमार उर्फ राजा 30 वर्ष, उनकी लड़की श्रद्धा चार वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजा की भाभी सीमा पत्नी अशोक 35 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई। सुषमा, शिवम, हर्षित, ऋषभ घायल हो गए हैं जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुआ में भर्ती कराया गया है जहाँ से डाक्टरों ने जिला अस्पताल मे रेफर कर दिया है।

    सुषमा व शिवम को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जहाँ पर इनकी हालत नाजुक बनी हुई है । वही हर्षित वह ऋषभ को हल्की चोटें आई थी जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। बताते हैं यह सभी लोग लखनऊ से बच्चों की दवाई लेकर वापस घर आ रहे थे तभी मालपुर से थोड़ा पहले सड़क किनारे जामुन के पेड़ से अनियंत्रित होकर कार टकरा गई। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के कारण गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है एवं परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है।