यूपी में सनसनीखेज वारदात, युवक ने दिनदहाड़े 2 साल के भतीजे का किया कत्ल; धारदार हथियार लेकर पहुंचा थाने
UP Crime उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। निघासन थाना क्षेत्र में एक क्रूर युवक ने अपनी भाभी से नाराज होकर दो साल के भतीजे की बांके से काटकर निर्मम हत्या कर दी। इस दुस्साहसिक वारदात के बाद वह खून से सना बांका लेकर कोतवाली निघासन जा पहुंंचा जहां उसे देखकर पुलिस भी अवाक रह गई।

संवाद सूत्र, निघासन (लखीमपुर)। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। निघासन थाना क्षेत्र में एक क्रूर युवक ने अपनी भाभी से नाराज होकर दो साल के भतीजे की बांके से काटकर निर्मम हत्या कर दी। उसके बाद उसने मासूम बच्चे के शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। इस दुस्साहसिक वारदात के बाद वह खून से सना बांका लेकर कोतवाली निघासन जा पहुंंचा, जहां उसे देखकर पुलिस भी अवाक रह गई।
पुलिस के पांव तले तब जमीन खिसक गई जब उसे पता चला कि युवक ने अपने ही दो साल के भतीजे को मार डाला है। पुलिस ने बांके को कब्जे में लेकर आरोपित को घटनास्थल पर लेकर गई, जहां से मासूस का शव बरामद किया गया।
हत्याकर गन्ने के खेत में फेंका शव
सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे कस्बा इंद्रपुरी निवासी अनिल टॉफी दिलाने के बहाने अपने सगे भाई कौशल कुमार के दो वर्षीय पुत्र हिमांशु को आटो पर बिठाकर पलिया रोड पर करीब दो किलोमीटर दूर ले गया। वहां सड़क किनारे गन्ने के खेत में हिमांशु को ले गया और बांके से काटकर हत्या कर दी।
कुछ देर बाद खेत निकलकर वापस आटो तक आया और उसी आटो में बैठकर थाने पहुंचा, जहां खून से सने बांके को लेकर अंदर दाखिल हो गया।
पुलिस कर्मियों से बोला कि उसने अपने ही भतीजे की हत्या कर दी है और शव गन्ने के खेत में छोड़ आया हैं। मासूम की मां सरिता देवी का कहना है कि देवर अनिल को शक था कि उसके किसी से अवैध संबंध हैं। पुलिस की पूछताछ में अनिल ने भी अवैध संबंधों का जिक्र किया है।
अनिल ने बताया है कि भाभी का चाल चलन ठीक न होने के कारण उसने अपने भतीजे को मौत के घाट उतारा है। भाभी को सबक सिखाने के लिए भतीजे को मार डाला, ताकि भाभी को गलत करने का अहसास हो। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ महक शर्मा सहित तमाम पुलिस फाेर्स मौके पर पहुंची और हत्या के साक्ष्य जुटाए।
गन्ने के खेत में आधा खाया मिला शव
वहीं लखीमपुर जिले में गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का अधखाया शव मिलने से सनसनी फैल गई। हालांकि इंटरनेट पर प्रसारित फोटो के साथ बाघ द्वारा व्यक्ति को खाने का मामला बताया जा रहा हैं। लेकिन वन विभाग अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रहा हैं। फिलहाल जिस व्यक्ति का शव मिला हैं। वह एक सप्ताह से घर से गायब बताया जा रहा हैं।
मामला पड़ोसी जनपद हजार के रामनगर का हैं। टपरा के पास बन शक्ति मंदिर के निकट एक गन्ने के खेत में चारा लेने के लिए गांव की कुछ महिलाएं गई थी। जहां खेत में एक व्यक्ति का आधा शरीर खाया हुआ शाव पड़ा था। उसे देखकर महिलाओं ने शोर मचा दिया। मौके पर पुलिस व वन विभाग की टीम सहित ग्राम प्रधान पहुंचे। फिलहाल शव की पहचान गांव के ही कन्हैया के रूप में हुई हैं।
बताया जा रहा की एक सप्ताह से वह लापता था। इस मामले को लेकर इंटरनेट पर व्यक्ति का बाघ द्वारा खाए जाने का प्रसारित ओ रहा हैं। हालांकि उसकी मौत कैसे हुई है। इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हो सकी। फिलहाल करीब एक माह पूर्व जिस जगह पर तेंदुए का शव मिला था। उसी के निकट गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का आधा खाया हुआ शव मिला हैं।
इस संबंध में संपूर्णानगर वन क्षेत्र अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति का आधा गया हुआ शव मिला हैं। लेकिन उसकी मौत कैसे हुई है। इसकी पुष्टि नहीं हुई हैं। अभी शव किसने खाया हैं। इसकी भी पूरी तरह से कोई पुष्टि नहीं हो सकी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेंगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।