Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लखीमपुर में भीषण हादसा, तेज रफ्तार इनोवा ने बाइक सवार पिता-बेटी को रौंदा; महिला गंभीर रूप से घायल

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 10:02 PM (IST)

    लखीमपुर में हाईवे पार करते समय एक इनोवा कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे पिता और पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह परिवार मैगलगंज के इदलापुर गांव के पास पेट्रोल भरवा कर लौट रहा था तभी सीतापुर की दिशा से आ रही तेज रफ्तार इनोवा ने उन्हें टक्कर मार दी।

    Hero Image
    इनोवा कार की टक्कर से पिता-बेटी की मौत, महिला गंभीर घायल।

    जागरण संवाददाता, लखीमपुर। लखीमपुर में हाईवे पार करने के दौरान इनोवा कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी घायल हो गईं। घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरैया गांव निवासी हरिप्रसाद उर्फ असनीश(35) पुत्र श्रीपाल, उसकी पत्नी पम्मी और तीन वर्षीय बेटी प्रियांशी बाइक से मैगलगंज के इदलापुर गांव स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल भराकर निकले थे। जैसे ही यह परिवार पंप के सामने बने अवैध कट से होकर हाईवे पार कर रहा था।

    तभी सीतापुर की दिशा से तेज़ रफ्तार में आ रही इनोवा कार ने सामने से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अशनीश और उसकी मासूम बेटी प्रियांशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी पम्मी गंभीर रूप से घायल हो गई।

    मैगलगंज पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को तत्काल सीएचसी महोली ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने असनीश और बच्ची को मृत घोषित कर दिया, जबकि पम्मी को गंभीर हालत में सीतापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

    बताते हैं कि यह परिवार मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र स्थित सरैया विलियम गांव अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। प्रभारी निरीक्षक थाना मैगलगंज रमेश पांडेय ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर इनोवा वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। पंप के सामने बना अवैध कट आए दिन लोगों की जिंदगियां लील रहा है