15 अगस्त पर भाषण दे रहे थे डिप्टी सीएमओ, आजादी को लेकर अचानक कह दी ऐसी बात… दंग रह गए अधिकारी, मची खलबली
लखीमपुर में स्वतंत्रता दिवस पर डिप्टी सीएमओ डॉ. लालजी पासी ने नौकरी से आजादी की घोषणा कर दी। उन्होंने सीएमओ पर फटकारने का आरोप लगाया और इस्तीफा देने का एलान किया। डॉ. पासी ने पलिया सीएचसी अधीक्षक पर भी निजी अस्पतालों से साठगांठ का आरोप लगाया जिस पर सीएमओ द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। सीएमओ ने आरोपों को गलत बताया और कहा कि काम के लिए कहना स्वाभाविक है।

जागरण संवाददाता, लखीमपुर। सीएमओ कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में डिप्टी सीएमओ ने नौकरी से आजादी की घोषणा कर दी। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि उन्होंने यह निर्णय सीएमओ के आए दिन फटकराने से आजिज आकर लिया है।
इस संबंध में सीएमओ का कहना है कि जो आरोप डिप्टी सीएमओ लगा रहे हैं वह पूरी तरह से गलत हैं। हां, विभागीय कार्य के लिए कहा तो जाएगा ही।
15 अगस्त को ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम में जब डिप्टी सीएमओ डाॅ. लालजी पासी को संबोधन के लिए बुलाया तो वह सीएमओ की डांट फटकार से आहत आकर अपनी भड़ास निकालने लगे।
विभागीय अधिकारियों पर तमाम आरोप प्रत्यारोप ही नहीं लगाए, बल्कि नौकरी से आजादी पाने के लिए इस्तीफा देने का एलान कर कार्यक्रम छोड़कर चले गए। आजादी के पर्व पर इस तरह एक डिप्टी सीएमओ के संबोधन से मौजूद लोग आश्चर्यचकित रह गए।
बताते हैं कि इस दौरान सीएमओ ने उन्हें समझाने के लिए अपने पास बुलाया, लेकिन वह नहीं गए। इस संबंध में डिप्टी सीएमओ डॉ. लालजी पासी का कहना है कि पलिया में सेवा अस्पताल सीज करने के दौरान सीएचसी अधीक्षक पलिया डाॅ. भरत सिंह ने अभद्रता की थी, जिसकी सूचना सीएमओ को दी थी।
मगर उन्होंने पलिया अधीक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की। डिप्टी सीएमओ ने पलिया अधीक्षक पर निजी अस्पतालों से साठगांठ का भी आरोप लगाया है। वहीं, उन्होंने सीएमओ डाॅ. संतोष गुप्ता पर भी लताड़ने का आरोप लगाया है।
उधर सीएमओ डाॅ. संतोष गुप्ता ने बताया कि काम समय से न होने पर कहा तो जाएगा ही। सोमवार को कार्यालय बुलाकर वार्ता कर उनकी गलतफहमी दूर की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।