Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में इजरायल मॉडल पर बनी हाईटेक नर्सरी, 1.28 करोड़ की आएगी लागत

    Updated: Thu, 04 Jan 2024 04:06 PM (IST)

    Lakhimpur Kheri फल और सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूपी के इस जिले में इजरायल तकनीक पर दो हाइटेक नर्सरी का निर्माण शीघ्र किया जाएगा । शीघ्र ही शील बायोटेक कंपनी निर्माण कार्य शुरू करेगी। प्रदेश सरकार ने इसके लिए बजट भी निर्गत कर दिया है। इस नर्सरी से किसानों को काफी फायदा होगा और नई चीजें सीखने को मिलेगी।

    Hero Image
    यूपी के इस जिले में इजरायल मॉडल पर बनी हाईटेक नर्सरी

    जागरण संवाददाता, लखीमपुर। फल और सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में इजरायल तकनीक पर दो हाइटेक नर्सरी का निर्माण शीघ्र किया जाएगा। इसमें बीज की बुवाई से लेकर दवा छिड़कने तक का काम मशीने करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.28 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली प्रत्येक हाइटेक नर्सरी विकासखंड सदर के कृषि विज्ञान केंद्र मंझरा फार्म व मितौली के औद्योगिक प्रक्षेत्र बबौना गांव में बनेगी। भूमि समतलीकरण का कार्य मनरेगा श्रमिक कर रहे हैं।

    यूपी सरकार ने पास किया बजट

    शीघ्र ही शील बायोटेक कंपनी निर्माण कार्य शुरू करेगी। प्रदेश सरकार ने इसके लिए बजट भी निर्गत कर दिया है। इस नर्सरी में कोकोपिट, वर्मी कुलाइट और परलाइट का मिट्टी के साथ मिश्रण बनाकर रोग रहित पौध ट्रे में तैयार होगी और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इसका संचालन करेंगी।

    किसानों को ऐसे होगा फायदा

    कृषि विज्ञान केंद्र मंझरा व मितौली के बबौना में एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में हाइटेक नर्सरी का निर्माण होगा। इस नर्सरी के स्थापित होने से जिले के किसानों को सब्जियों व फलों के उन्नतशील प्रजातियों की उगेती और रोग रहित पौध उपलब्ध हो सकेंगी। इससे किसान अपने सब्जियों की अगेती फसल तैयार कर उसे बढ़िया दाम पर बाजार में बेच सकेंगे।