दो ग्राम पंचायतों में बदलेगा आरक्षण
आरक्षण प्रक्रिया की शिकायतों के निस्तारण के दौरान ईसानगर ब्लॉक की दो ग्राम पंचायतों में आरक्षण बदल सकता है।

लखीमपुर: आरक्षण प्रक्रिया की शिकायतों के निस्तारण के दौरान ईसानगर ब्लॉक की दो ग्राम पंचायतों में गलतियां सामने आई हैं। तीन स्तर पर जांच प्रक्रिया से गुजरने के बाद भी ईसानगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बसढि़या व जमदरी में उल्टा आरक्षण लागू हो गया। अनंतिम सूची जारी होने तक अधिकारी इस गलती को नहीं पकड़ पाए। अब जब दोनों सीटों पर शिकायतों को लेकर जांच की गई। अधिकारी अंतिम सूची में दोनों ग्राम पंचायतों का आरक्षण संशोधित करने की तैयारी कर रहे हैं।
ग्राम पंचायतों में तीन मार्च को आरक्षण लागू किया गया था। उस समय दावा किया था कि आरक्षण सूची पूरी तरह पारदर्शी है। सूची के अनुसार बसढि़या में पिछड़ा वर्ग और जमदरी में अनारक्षित के लिए सीट घोषित हुई थी, लेकिन शिकायतों की जांच के दौरान अधिकारियों को यह एहसास हो गया कि उनसे गणना में गलती हुई है। जिला पंचायतीराज विभाग ने अब फिर से दोनों ग्राम पंचायतों में आरक्षण बदलने का निर्णय लिया है। अब बसढि़या में अनारक्षित और जमदरी में पिछड़ा वर्ग के लिए सीट आरक्षित हो सकती है।
ईसानगर के अदलीशपुर से 45 शिकायतें
ब्लॉक मुख्यालयों, जिला पंचायत और जिला पंचायतीराज विभाग को जिलेभर से 1125 शिकायतें मिली हैं। इनमें सबसे ज्यादा ईसानगर की ग्राम पंचायत अदलीशपुर से 45 शिकायतें प्रशासन को मिली है। ब्लॉक प्रमुख पद पर छह और जिला पंचायत सदस्य पद 53 शिकायतें शामिल हैं। तय मानिए अधिकारी इन सभी शिकायतों का निस्तारण भी कर चुके हैं, लेकिन इन दो ग्राम पंचायतों को छोड़कर अन्य किसी भी ग्राम पंचायत में बदलाव संभव नहीं दिख रहा है। आज प्रकाशित हो सकती है अंतिम सूची
वैसे तो अंतिम सूची प्रकाशित करने की तिथि 15 मार्च तक है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि जितनी भी शिकायतें आई थी, उन सभी का निस्तारण लगभग पूरा किया जा चुका है। ऐसे में काफी संभावना है कि शनिवार को ही आरक्षण सूची का प्रकाशन किया जा सकती है। जिम्मेदार की सुनिए
डीपीआरओ सौम्यशील सिंह का कहना है कि बसढि़या और जमदरी ग्राम पंचायत के आरक्षण को बदला जा सकता है। दोनों जगहों पर आरक्षण के लिए गणना में गलती मिली है। प्रयास किया जा रहा है कि अंतिम सूची को शुक्रवार को ही प्रकाशित कर दी जाए। इस संबंध में उच्चाधिकारियों से निर्देश प्राप्त किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।