Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gola Gokarannath By Election: गोला गोकर्णनाथ को आज मिलेगा नया विधायक, 32 राउंड में पूरी होगी मतगणना

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 06 Nov 2022 07:13 AM (IST)

    Gola Gokarannath By Election कल सुबह मतगणना की शुरूआत होगी। जो 32 राउंड में जाकर पूरी होगी। आज गोला को नया विधायक मिल जाएगा। राजापुर मंडी के भीतरी हिस्से में अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे। वहीं बाहरी सुरक्षा के लिए पीएसी-पुलिस लगाई गई हैं। ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

    Hero Image
    कल गोला गोकर्णनाथ को मिलेगा नया विधायक।

    लखीमपुर, संवाद सूत्र। गोला गोकर्णनाथ सीट पर हुए उपचुनाव में मतगणना की प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। रविवार को मंडी समिति में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी, जिसमें सात प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। इसके लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना 32 राउंड में पूरी होगी, जिसके बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान मंडी समिति में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। मंडी के भीतरी हिस्से की सुरक्षा अर्धसैनिक बल के जवानों को सौंपी गई है, जबकि बाहरी हिस्से की जिम्मेदारी पीएसी और पुलिस संभालेंगी। ड्रोन से पूरे परिक्षेत्र की निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही मजिस्ट्रेट और सीओ भी सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहेंगे। सादे ड्रेस में भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। किसी भी प्रत्याशी को अलग सुरक्षा मिली हुई है तो मतगणना परिसर पर उनके सुरक्षा कर्मियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

    रिटर्निंग अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए ईवीएम से मतगणना के लिए करीब 56 कर्मचारी लगाए गए हैं। पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस की गणना अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफीसर की टेबल पर की जाएगी।

    इसके साथ ही मतगणना शुरू होने और बाद में भी इंटरनेट मीडिया पर भी निगरानी की जाएगी और अफवाह फैलाने वाली पोस्ट डालने पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मतगणना के दौरान मंडी के अंदर उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनके पास प्रशासन द्वारा जारी पास होगा।

    राजनीतिक दलों संग बैठक, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की दी जानकारी : एक जनवरी 2023 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में शनिवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने राष्ट्रीय, राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक की।

    डीएम ने विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के कार्यक्रम की जानकारी दी। कहा कि निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन नौ नवंबर को मतदेय स्थलों पर होगा। एक जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले अथवा पूर्ण कर चुके, वे निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में अपना नाम सम्मिलित करा सकते हैं। जिन मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित है, ऐसे मतदाताओं द्वारा स्वेच्छा से अपना आधार नंबर दिए जाने के लिए फार्म-6 बी पर आवेदन किया जा सकता है।

    एडीएम संजय सिंह ने बताया कि आफलाइन व्यवस्था के तहत मतदाता उक्त पुनरीक्षण अवधि में प्रत्येक मतदान केन्द्र निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर, बीएलओ तथा जिला निर्वाचन कार्यालय से फार्म प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं।

    अतिरिक्त विशेष अभियान तिथियों 12 नवंबर, 20 नवंबर, 26 नवंबर, चार दिसंबर में मतदेय स्थल पर बीएलओ के जरिए प्राप्त व जमा कर सकते हैं। इस मौके पर बैठक में एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर मिश्रा, निर्वाचन कार्यालय के मो. तौफीक सहित सभी राष्ट्रीय एवं राज्यीय मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner