Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लखीमपुर: केला व्यापारी पर किसान ने फावड़े से किया जानलेवा हमला, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 05:41 PM (IST)

    लखीमपुर में केला व्यापारी रिजवान पर किसान परमानंद ने फावड़े से जानलेवा हमला किया। मामूली कहासुनी के बाद हुए इस हमले में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल रिजवान को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया और आरोपी किसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना खमरिया थाना क्षेत्र के कुर्मिनपुरवा गांव में हुई।

    Hero Image
    मामले की जांच में जुटी पुलिस। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र जागरण खमरिया (लखीमपुर)। केला खरीदने गये व्यापारी से गांव के ही एक किसान से मामूली कहासुनी हो गई। उसके कुछ ही देर बाद किसान ने व्यापारी पर फावड़े से कई वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे वह जमीन पर गश खाकर गिर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाकर मुक़दमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर केला व्यापारी रिजवान (25) पुत्र तेजल्ली निवासी खमरिया/मंडूरा थाना खमरिया गांव कुर्मिनपुरवा मजरा परसिया में केला खरीदने गया हुआ था,जहां गांव के किसान परमानंद वर्मा उर्फ नंदू उर्फ प्रधान पुत्र रामकिसुन वर्मा से केला खरीदने को लेकर उसकी कुछ कहासुनी हो गई।

    कुछ ही देर बाद जैसे ही रिजवान बाइक पर बैठकर कही और जाने लगा तभी परमानंद ने उस पर फावड़े से जानलेवा कई वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

    बताया जाता है कि फावड़े से जो हमले किए गये उसमें रिजवान की बाइक की टंकी तक फट गई। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुची खमरिया पुलिस ने घायल रिजवान को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाकर मामले में जांच के बाद मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।