परिवार को था घर में सांप होने का संदेह, सपेरे को बुलाकर बजवाई बीन, इसके बाद जो हुआ वो जानकर सिहर जाएंगे
लखीमपुर खीरी में एक परिवार को अपने फार्म पर खतरनाक कोबरा सांप होने का संदेह था। उन्होंने कई बार उसे देखा भी था लेकिन जब भी पकड़ने की कोशिश करते वह बिल में चला जाता। परिवार को डर था कहीं किसी दिन कोई जहरीले सांप का शिकार न हो जाए। लिहाजा एक सपेरे को बुलाया गया। सपरे ने जैसे ही बीन बजानी शुरू की तो एक के बाद एक...

संवादसूत्र, संपूर्णानगर (लखीमपुर): संपूर्णानगर के मुरारखेडा निवासी गुरमेल सिंह के फार्म पर अचानक कोबरा सांप निकल आया। परिवारीजनों में सांप देखकर हड़कंप मच गया। परिवारीजन ने बताया कि कई दिनों से घर में इधर-उधर कोबरा सांप दिखाई दे रहा था।
वह घर में निकलता और फिर बिल में घुस जाता था। परिवार के लोग इससे काफी परेशान थे। घर के सदस्यों में डर था कि कहीं वह किसी को डस न ले। इसलिए गृहस्वामी ने सांप को पकडऩे के लिए एक सपेरे को बुलाया।
उसने घर में बीन बजानी शुरू की तो कुछ ही देर बाद एक-एक कर कई कोबरा सांप निकलने शुरू हो गए। सभी सांपों को सपेरे ने पकड़कर एक डिब्बे में डाल लिया और जंगल में ले जाकर छोड दिया।
सांप का काटना घातक हो सकता है। हर साल लाखों मौतें सांप के काटने से होती हैं। कुछ सांप ज्यादा ज़हरीले होते हैं तो कुछ कम जहरीले होते हैं। कम ज़हरीले सांप के काटने से भी स्थिति गंभीर हो सकती है।
जहरीले सांप के काटने पर बॉडी में दिखने वाले लक्षण
जहरीले सांप के काटने से बॉडी में कई तरह के लक्षण पैदा हो सकते हैं जैसे काटने वाली जगह पर दर्द और सूजन, ऐंठन, मतली,उल्टी, अकड़न या कपकपी, एलर्जी, पलकों का गिरना,घाव के चारों ओर सूजन, जलन, लाल होना, त्वचा के रंग में बदलाव, दस्त, बुखार, पेट दर्द, सिरदर्द, जी मिचलाना, मांसपेशियों की कमजोरी, प्यास लगना, लो बीपी, घाव से खून बहना, बहुत पसीना आना और अंगों के आसपास के हिस्से का सुन्न पड़ना शामिल है।
सांप का काटना एक ऐसी दुर्घटना है अगर इसका तुरंत इलाज नहीं किया जाए तो उससे जान भी जा सकती है। सांप काटने पर सबसे जरूरी है कि उसके लक्षणों की पहचान की जाए और उसका तुरंत उपचार किया जाए। आज हम आपको बताएंगे कि यदि किसी को सांप काट ले तो क्या काम तुरंत करने चाहिए और किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।
सांप के काटने पर क्या करें
- सांप के काटने पर पीड़ित इनसान को थोड़ा ज्यादा घी खिलाकर उसे उल्टी करवा दें ताकि जहर अंदर नहीं फैल सके।
- पीड़ित इनसान को 10-15 बार गुनगुना पानी पीलाएं और उसे उल्टी करने को कहें। इससे सांप के जहर का असर कम होगा।
- कंटोला की सब्जी अगर आसानी से मिल जाए तो उसे पीसकर उस जगह लगाएं जहां सांप ने काटा है। इससे जहर का असर कम होगा साथ ही इंफेक्शन का खतरा भी नहीं होगा।
- आप लहसुन को पीसकर उसमें शहद मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगा सकते हैं।
सांप के काटने पर तुरंत करें यह काम
- सांप काटने पर तबियत बिगड़ने का इंतजार नहीं करें बल्कि इमरजेंसी ट्रीटमेंट के लिए मरीज को अस्पताल ले जाएं।
- जिस जगह सांप ने काटा है उस स्थान को बिल्कुल नहीं हिलाएं।
- ब्लीडिंग होने पर खून को बहने दें। खून रोकने के लिए बीटाडीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- पीड़ित व्यक्ति को शांत रखें और जितना संभव हो व्यक्ति को स्थिर रखें।
- घाव को ढीली और साफ पट्टी से कवर करें।
- सांप के काटने के समय का ध्यान रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।