Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैंने तो जमीन खरीदी...' बुलडोजर चलने पर तपती धूप के नीचे आए परिवार, CM Yogi के आदेश का भी नहीं हुआ पालन

    Updated: Fri, 05 Apr 2024 02:13 PM (IST)

    प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की तो एक नहीं कई परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए। वह कहां जाएं? इस सवाल के लेकर अब एक पीड़ित जरूरतमंद असमत अली ने भीरा थाने में एक शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है जिसमें उन्होंने बताया कि उसने करीब दस वर्ष पूर्व सफीकू पुत्र रसूल से गांव में ही रहने योग्य जमीन चार लाख रुपए में जमीन खरीदी थी।

    Hero Image
    'मैंने तो जमीन खरीदी...' बुलडोजर चलने पर तपती धूप के नीचे आए परिवार

    संवाद सूत्र, बिजुआ (लखीमपुर)। प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की तो एक नहीं कई परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए। वह कहां जाएं? इस सवाल के लेकर अब एक पीड़ित जरूरतमंद असमत अली ने भीरा थाने में एक शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है जिसमें उन्होंने बताया कि उसने करीब दस वर्ष पूर्व सफीकू पुत्र रसूल से गांव में ही रहने योग्य जमीन चार लाख रुपए में जमीन खरीदी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस व्यक्ति ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए ग्राम पंचायत में आबादी की जमीन बता कर उसके हाथ बेच दी थी। उसके बाद रविवार को वह घर पर भी नहीं था और उसके बच्चे घर पर थे। अचानक जेसीबी और सरकारी कर्मचारियों के साथ उसकी झोपड़ी नुमा घर को गिराया जाने लगा पीड़ित असमत का कहना है कि कानूनन किसी भी व्यक्ति को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए उसे नियमानुसार प्रथम,द्वितीय उसके बाद अंतिम नोटिस का प्रावधान है लेकिन उसे महज एक ही नोटिस देने के बाद अधिकारियों ने उसकी झोपड़ी पर कार्रवाई कर दी।

    ये है सीएम आदेश

    प्रदेश के मुखिया का आदेश है कि भूमिहीन व किसी गरीब को ऐसी स्थिति में विस्थापित करने के बाद ही नियमानुसार कार्यवाही की जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ ऐसी हालत में पीड़ित परिवार अपने बच्चों सहित खुले आसमान के नीचे आ गया है ।

    भूमिहीन असमत का परिवार तपती धूप में काट रहा दिन

    भूमिहीन है और सिलाई का काम करके जैसे तैसे परिवार का भरण पोषण कर रहा था। छप्पर नुमा घर में परिवार के साथ गुजर हो रही थी। अब खुला आसमान ही उसके परिवार का सहारा बचा है। ऐसे में तपती दुपहरी चिलचिलाती धूप में बच्चे के लिए दो वक्त की रोटी के लिए इंतजाम करना बमुश्किल साबित हो रहा है।

    ये था मामला

    बिजुआ कस्बे में रविवार को शासन और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई कर दी। जिसमें बिजुआ कस्बा निवासी चंदा पुत्र अलिबक्स, जाहिद अली पुत्र हबीब सहित दो अन्य अजमत अली पुत्र रहमत व हनीफ़ पुत्र दुबरी के छप्पर नुमा घरों पर भी प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया था।