Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवेश पत्र जेब में रखकर ड्यूटी करते पाए गए गुरुजी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 04 Apr 2022 11:44 PM (IST)

    सीटिग प्लान पर नहीं थे केंद्र व्यवस्थापक के ओके हस्ताक्षर शिक्षा निदेशालय से आए अधिकारियों ने जताई कड़ी नाराजगी

    Hero Image
    प्रवेश पत्र जेब में रखकर ड्यूटी करते पाए गए गुरुजी

    लखीमपुर: बोर्ड परीक्षाओं का औचक निरीक्षण करने जिले में आए मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी तथा विधिक अधिकारी शिक्षा निदेशालय को काफी कमियां मिली। उन्होंने जिला मुख्यालय के जिन बोर्ड परीक्षा केंद्रों को देखा, वहां बाकी सब तो ठीक मिला लेकिन, परीक्षकों के परिचय पत्र उनके बैग में मिले, जबकि यह उनकी शर्ट पर लगे होने चाहिए थे। इतना ही नहीं बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर सीटिग प्लान पर केंद्र व्यवस्थापक के हस्ताक्षर तक न होने से मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी दिनेश कुमार जायसवाल ने डीआईओएस से नाराजगी जताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडली विज्ञान प्रगति अधिकारी दिनेश कुमार जायसवाल तथा विधिक अधिकारी रणबीर सिंह लखनऊ निदेशालय से आकर जिले के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले वाईडी इंटर कालेज ओयल देखा। इसके बाद गुरु नानक इंटर कालेज व पीके इंटर कालेज का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जहां उन्हें परीक्षकों के परिचय पत्र शर्ट पर लगे नहीं मिले। वहीं सीटिग प्लान पर हस्ताक्षर भी नहीं मिले। इसके बाद कक्षाओं के अंदर सीटिग प्लान देखने गए मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी दिनेश कुमार जायसवाल तथा विधिक अधिकारी रणवीर सिंह को सीटिग प्लान पर केंद्र व्यवस्थापकों की मोहर और हस्ताक्षर नहीं मिले। तब उन्होंने नाराजगी जताते हुए सभी पर हस्ताक्षर करवाए। इसके अलावा उन्होंने संकलन केंद्र पर राजकीय इंटर कालेज में उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल रखने की व्यवस्था भी देखी।

    उन्होंने बताया कि अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि कृषक समाज इंटर कालेज व पब्लिक इंटर कालेज गोला में परीक्षा व्यवस्था उत्कृष्ट पाई गई।

    -----------------

    पलिया में पकड़ी गई नकलची छात्रा

    बोर्ड परीक्षा में सोमवार को पलिया के रामलीला बालिका इंटर कालेज पहली पाली में हाईस्कूल विज्ञान विषय की परीक्षा में नकल करते एक छात्रा पकड़ी गई। जिसने अपने प्रवेश पत्र पर ही कुछ नोट्स लिख रखे थे, डीआइओएस ओपी त्रिपाठी के मुताबिक इस छात्रा की कापी बदल दी गई और कार्रवाई कर दी गई है।