Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dudhwa Tiger Reserve: पर्यटकों के लिए आया जरूरी अपडेट, बंद हुआ दुधवा पार्क

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 09:15 PM (IST)

    दुधवा टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए रविवार शाम से बंद हो जाएगा जो 15 नवंबर को फिर खुलेगा। इस वर्ष पर्यटन सत्र का समय नहीं बढ़ाया गया है। पर्यटकों ने इस सत्र में बाघ भालू और दुर्लभ सांपों के खूब दर्शन किए। पार्क के डीडी रंगाराजू टी ने बताया कि 15 जून को अंतिम सफारी के बाद पार्क बंद हो जाएगा। दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की चहल-पहल खूब रही।

    Hero Image
    पर्यटकों के लिए आज शाम को बंद हो जाएगा दुधवा का द्वार

    संवादसूत्र, पलियाकलां (लखीमपुर)। दुधवा टाइगर रिजर्व रविवार की शाम को सैलानियों के लिए बंद हो जाएगा। पार्क के दुलर्भ वन्यजीवों का दीदार अब पांच माह बाद 15 नवंबर को हो सकेगा। अगर आप को दुधवा में स्वच्छंद विचरण करते हुए वन्यजीवों को देखना है तो रविवार इस सत्र का अंतिम दिन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुधवा के द्वार सैलानियों के लिए आज शाम यानी रविवार को बंद हो जाएगा। दुधवा टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र प्रतिवर्ष 15 नवंबर से शुरु होता है। दूर -दूर से सैलानी पार्क का भ्रमण करने के लिए आते हैं। यहां की प्राकृतिक छटा लोगों को काफी प्रभावित करती है।

    पार्क में बाघ, हाथी, गैंडा, हिरन, पाढ़ा आदि जानवरों के दीदार भी होते है। स्कूली बच्चे भी दुधवा का भ्रमण करने के लिए यहां पहुंचते हैं। पार्क बंद होने से दो दिन पहले दुधवा में सैलानियों की काफी चहल पहल रही। बाहर से आए पर्यटकों ने जंगल सफारी का जमकर आनंद उठाया।

    इस पर्यटन सत्र में दुधवा व किशनपुर में सैलानियों को बाघ के खूब दीदार हुए हैं। खास बात यह रही कि इस बार पर्यटकों को भालू भी खूब दिखे हैं। इसके अलावा अजगर सांप के साथ रेड कोरल जैसे दुलर्भ सांप के भी पर्यटकों ने दीदार किए हैं।

    पूरे सीजन में बारिश व अव्यवस्था को लेकर इस साल पर्यटन किसी भी दिन बंद नहीं रहा। पार्क के डीडी रंगाराजू टी ने बताया कि शनिवार को पूरे दिन के भ्रमण के बाद रविवार को दुधवा के द्वार सैलानियों के लिए बंद कर दिए जाएंगें और फिर पांच माह बाद 15 नवंबर को पार्क खोला जाएगा।

    बीते साल की तरह इस साल नहीं बढ़ा समय

    दुधवा टाइगर रिजर्व को बंद करने का समय इस साल नहीं बढ़ाया गया है जबकि बीते साल 10 दिन बढ़ाया गया था। शासन द्वारा पार्क बंद करने की नियति तिथि को गत वर्ष 15 जून की बजाय 25 जून कर दिया गया था जिससे पर्यटकों को 10 दिन और जंगल सफारी का आनंद लेने का समय मिल गया था, लेकिन इस साल शासन ने समय नहीं बढ़ाया है इसलिए पार्क 15 जून को ही बंद होगा।

    दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन सत्र का समय बढ़वाने का इस साल कोई प्रयास नहीं किया गया। जबकि वर्ष 2024 में पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर)के उपनिदेशक के साथ वहां के होटल व्यवसाइयों व टैक्सी संचालकों ने शासन से समय बढ़ाने की मांग की थी जिस पर पीटीआर के डीडी ने शासन को संस्तुति भेजी थी उसके आधार पर ही शासन ने पर्यटन सत्र का समय 10 दिन बढ़ा दिया था, लेकिन इस बार ऐसा कोई प्रयास ही नहीं हुआ।

    15 जून की शाम को 5.30 बजे जंगल सफारी का समय समाप्त होने के बाद जब सभी गाड़ियां वापस आ जाएंगी तो पार्क को पांच माह के लिए बंद कर दिया जाएगा। इस आशय के आदेश सासन से प्राप्त हो गए हैं। इस साल पर्यटन सत्र का समय नहीं बढ़ाया गया है। -रंगाराजू टी, उपनिदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व