Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेंद्र शुक्ल अध्यक्ष व विश्वपाल वर्मा महामंत्री निर्वाचित

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jan 2022 09:58 PM (IST)

    14 घंटे 34 राउंड में 1666 मतों की मतगणना पूरी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    धर्मेंद्र शुक्ल अध्यक्ष व विश्वपाल वर्मा महामंत्री निर्वाचित

    संवादसूत्र, लखीमपुर: जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र कुमार शुक्ल व महामंत्री पद पर विश्वपाल वर्मा को विजयी घोषित किया गया। रविवार को सुबह आठ बजे संघ के सभागार में चुनाव अधिकारी रामनरायन त्रिवेदी, सहयोगी चुनाव अधिकारी सच्चिदानंद मिश्रा, वीरेंद्र श्रीवास्तव, चुनाव अधिकारी वीरेंद्र वर्मा व उमाशंकर वर्मा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1666 मतों की मतगणना 34 चक्रों में पूरी की गई। अध्यक्ष व महामंत्री पद पर विजयी प्रत्याशियों ने मतगणना के पहले चक्र से ही बढ़त बना ली । अध्यक्ष पद पर 42 मतों के अंतर से धर्मेंद्र कुमार शुक्ल को विजयी घोषित किया गया। उनको कुल 591 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अवधेश कुमार सिंह 549 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। विनय कुमार सिंह तीसरे व बाबूराम राजवंशी चौथे स्थान पर रहे। महामंत्री पद पर विश्वपाल वर्मा को 42 मतों के अंतर से विजयी घोषित किया गया। उन्हें कुल 491 मत मिले। मनोज कुमार जायसवाल दूसरे, राजीव पांडेय तीसरे, अश्वनी मिश्रा चौथे व मथुरा प्रसाद अवस्थी पांचवे स्थान पर रहे।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुयश कुमार मिश्रा 757 मत पाकर विजयी घोषित किए गए। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जावेद हनीफ 758 मत पाकर विजयी हुए। कोषाध्यक्ष पद पर रामसिंह 847 मत पाकर विजयी हुए। संयुक्त मंत्री के तीन पदों पर अनूप कुमार अवस्थी 557 मत, गोपाल जी कश्यप 553 मत व अफसर अली 502 मत पाकर विजयी घोषित किए गए। गवर्निंग कौंसिल वरिष्ठ के तीन पदों पर अनुराग पांडेय 789 मत, प्रमोद कुमार यादव 658 मत, अकबर अली नकवी 626 मत पाकर विजयी घोषित किए गए। गवर्निंग कौंसिल कनिष्ठ के तीन पदों गौरव अवस्थी, ज्ञानेंद्र सिंह व खलीउल्ला खान को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है।

    -------------------------------

    प्रत्याशियों को मिले मतों का विवरण अध्यक्ष पद

    धर्मेंद्र कुमार शुक्ल 591 निर्वाचित

    अवधेश कुमार सिंह 549

    विनय कुमार सिंह 438

    बाबूराम राजवंशी 79

    --------------------------

    महामंत्री पद

    विश्वपाल वर्मा 491 निर्वाचित

    मनोज कुमार जायसवाल 449

    राजीव कुमार पांडेय 358

    अश्वनी कुमार मिश्रा 266

    मथुरा प्रसाद अवस्थी 82

    ---------------------------

    वरिष्ठ उपाध्यक्ष

    सुयश कुमार मिश्रा 757 निर्वाचित

    सरोज कुमार श्रीवास्तव 639

    पंकज किशोर तिवारी 230

    -----------------------

    कनिष्ठ उपाध्यक्ष

    जावेद हनीफ 758 निर्वाचित

    नीरज कुमार मिश्रा 532

    उत्तम कुमार राज 322

    -------------------------

    कोषाध्यक्ष

    राम सिंह 847 निर्वाचित

    शशि वाजपेयी 738

    ------------------------

    संयुक्तमंत्री तीन पद

    अनूप अवस्थी 557 निर्वाचित

    गोपाल जी कश्यप 553 निर्वाचित

    अफसर अली 502 निर्वाचित

    गौरव वाजपेयी 493

    सुखबीर सिंह चौहान 438

    जितेंद्र वर्मा 400

    अरविद श्रीवास्तव 352

    मुकेश भारती 222

    ------------------------------

    गवर्निंग कौंसिल वरिष्ठ तीन पद

    अनुराग पाण्डेय 789 निर्वाचित

    प्रमोद कुमार यादव 658 निर्वाचित

    अकबर अली नकवी 626 निर्वाचित

    प्रदीप कुमार मिश्रा 432

    ---------------------------

    गवर्निंग कौंसिल कनिष्ठ तीन पद

    गौरव अवस्थी

    ज्ञानेंद्र सिंह

    खलीउल्ला खान सभी निर्विरोध निर्वाचित