ग्रामीणों ने पकड़ा साइकिल चोर, पुलिस के हवाले
लखीमपुर : क्षेत्र के सिसैया चौराहा स्थित बैंक के सामने से साइकिल चोरी कर भाग रहे चोर को लो ...और पढ़ें

लखीमपुर : क्षेत्र के सिसैया चौराहा स्थित बैंक के सामने से साइकिल चोरी कर भाग रहे चोर को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। आए दिन हो रही साइकिल चोरियों से परेशान लोगों ने उग्र हो चोर को पकड़ कर पुलिस पिकेट सिसैया पर ले गए। पुलिस ने चोर को थाने ले जाने की सलाह दी। जिससे उग्र हो भीड़ ने चोर की पिटाई शुरू कर दी। किसी तरह शाखा प्रबंधक ने बैंक के अंदर बंद कर उसकी जान बचाई। शाखा प्रबंधक की सूचना पर एक घंटे बाद पहुंची पुलिस चोर को थाने ले गई। थाना ईसानगर क्षेत्र के मेड़ईपुरवा रामलोक निवासी राकेश सिसैया चौराहा स्थित इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक को आए थे। राकेश साइकिल बैंक के सामने खड़ी कर जैसे ही अंदर घुसे वैसे ही चोर साइकिल लेकर भागने लगा। साइकिल ले जाते देख राकेश ने शोर मचाते हुए उसका पीछा किया और चोर को पकड़ लिया। ग्रामीण चोर को लेकर सिसैया चौराहा स्थित पुलिस पिकेट पर गए, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें थाने जाने के लिए कहा। इसके बाद भीड़ चोर को फिर बैंक के पास ले आई और उसे पीटना शुरू कर दिया। भीड़ को ज्यादा उग्र देखकर शाखा प्रबंधक ने किसी तरह बैंक के अंदर बंद कर चोर की जान बचाई। शाखा प्रबंधक की सूचना पर करीब एक घंटे बाद पहुंची पुलिस चोर को थाने ले गई। ग्रामीणों के अनुसार चोर ने अपना नाम अशोक धोबी पुत्र मनोहर निवासी समरदा थाना ईसानगर बताया और इससे पहले यहां से पांच साइकिलें चोरी करने की बात भी स्वीकार की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।