Lakhimpur Kheri: लखीमपुर के महेशपुर वन रेंज में शिकारियों ने ली चीतल की जान, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
महेशपुर देवीपुर बीट के बार्डर पर कठिना नदी के जमुनी घटियाघाट के पास एक चीतल का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। डिप्टी रेंजर राम नरेश वर्मा ने बताया कि चीतल की मौत के मामले में अयोध्यापुर निवासी बलराम और दिनेश की संलिप्तता सामने आई है। दोनों के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत केश दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

ममरी (लखीमपुर), संवाद सूत्र। लखीमपुर जिले में चार बाघों की मौत का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि महेशपुर वन रेंज में विभागीय गश्त में सेंध लगाते हुए शिकारियों ने एक चीतल की जान ले ली। महेशपुर देवीपुर बीट के बार्डर पर कठिना नदी के जमुनी घटियाघाट के पास एक चीतल का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला।
वन महकमे में हड़कंप
चीतल की मौत से वन महकमे में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रेहरिया के पशुचिकित्सक पुष्पेंद्र व मोहम्मदी के चिकित्सक समेत तीन चिकित्सकों ने किया है।
दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज, जांच जारी
डिप्टी रेंजर राम नरेश वर्मा ने बताया कि चीतल की मौत के मामले में अयोध्यापुर निवासी बलराम और दिनेश की संलिप्तता सामने आई है। दोनों के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।