Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोप‍ित आशीष मिश्रा के ख‍िलाफ आरोप तय

    By Prabhapunj MishraEdited By:
    Updated: Tue, 06 Dec 2022 03:29 PM (IST)

    Lakhimpur Kheri Case लखीमपुर के तिकुनियां कांड के मुख्‍य आरोप‍ित आशीष मिश्रा उर्फ मोनू (Ashish Mishra) सह‍ित 13 अन्‍य आरोप‍ितों के ख‍िलाफ आज एडीजे कोर ...और पढ़ें

    Hero Image
    Lakhimpur Kheri Case: तिकुनियां कांड के मुख्‍य आरोप‍ित आशीष मिश्रा उर्फ मोनू सह‍ित 13 अन्‍य आरोप‍ितों के ख‍िलाफ आरोप तय

    लखीमपुर, जेएनएन। Lakhimpur Kheri Case लखीमपुर के तिकुनियां में बीते वर्ष हिंसा में चार किसान सहित आठ लोगों की मौत के मामले के मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा उर्फ मोनू (Ashish Mishra) सह‍ित 13 अन्‍य आरोप‍ितों के ख‍िलाफ एडीजे कोर्ट ने आरोप तय क‍िए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखीमपुर के तिकुनियां कांड का ये है पूरा घटना क्रम

    • 3 अक्टूबर को खीरी हिंसा कांड में एक पत्रकार, चार किसान व तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी।
    • 4 अक्टूबर को खीरी हिंसा मामले में एक पत्रकार व चार किसानों की हत्या के आरोप में केंद्रीय राज्यमंत्री के पुत्र आशीष मिश्र व 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना तिकुनिया में मुकदमा दर्ज क‍िया गया था।
    • 4 अक्टूबर को ही खीरी हिंसा मामले में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या व आगजनी के आरोप में 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ दूसरा मुकदमा दर्ज।
    • 8 अक्टूबर को पुलिस ने नोटिस देकर बयान के लिए आशीष मिश्र को बुलाया, लेकिन बीमारी के चलते पेश नहीं हुआ।
    • 9 अक्टूबर को आशीष मिश्रा अपने अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह के साथ पुलिस लाइन पहुंचा। 12 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उसे हिरासत में लिया गया। इसके बाद रात को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और जेल भेज दिया गया था।
    • 11 अक्टूबर को पुलिस कस्टडी रिमांड पर सुनवाई हुई थी।
    • 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आशीष की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर।
    • 14 अक्टूबर को आशीष मिश्रा को घटनास्थल पर ले जाया गया और रीक्रिएशन कराया गया था।
    • 14 अक्टूबर को सीजेएम कोर्ट से आशीष की जमानत अर्जी खारिज हुई थी।
    • 21 अक्टूबर को दोबारा पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी दी गई थी।
    • 22 अक्टूबर को 48 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर हो गई थी।
    • 28 अक्टूबर को आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर सुनवाई जिला जज की अदालत में होनी थी। अभियोजन ने स्थगन अर्जी दी, तीन नवंबर नियत
    • 3 नवंबर को शोक प्रस्ताव के चलते जमानत अर्जी पर सुनवाई टली, 15 नवंबर नियत की गई थी।
    • 15 नवंबर को आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी जिला जज मुकेश मिश्रा ने खारिज कर दी थी।
    • 13 दिसंबर को विवेचक ने मुकदमे में जान लेवा हमला, गंभीर चोटें पहुचाना व आर्म्स एक्ट की धाराओं को बढ़ाने की अर्जी दी थी।
    • 14 दिसंबर को मुकदमे में कुछ धाराओं को विलोपित किया गया था, वहीं कुछ धाराओं को बढ़ाया गया था।
    • 17 दिसंबर को बढ़ी हुई धाराओं में सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी।
    • 18 दिसंबर को जिला जज की अदालत में दूसरी जमानत अर्जी दाखिल की थी ।
    • 03 जनवरी 2022 को आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी।
    • 05 जनवरी को आरोप पत्र व बयानों की नकल कॉपी दी गईं थीं।
    • 10 जनवरी को सीजेएम ने मुकदमे की सुनवाई करते हुए मुकदमा सेशन कोर्ट के सुपुर्द किया था।
    • 19 जनवरी को जिला जज कोर्ट में पहली सुनवाई की थी।
    • 10 फरवरी को हाईकोर्ट से जमानत मंजूर, लेकिन आदेश में धारा 302 व 120बी आइपीसी टाइप होने से छूट गया था।
    • 11 फरवरी को हाईकोर्ट में संशोधन अर्जी दाखिल की गई थी।
    • 14 फरवरी को हाईकोर्ट में संशोधन अर्जी मंजूर और आशीष की रिहाई का आदेश हुआ था।
    • 15 फरवरी को जेल पहुंचा आशीष की रिहाई का आदेश, जिसके बाद शाम को रिहाई हुई थी।
    • 18 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने आशीष की जमानत रद्द करते हुए उसे एक सप्ताह में सरेंडर के लिए कहा था।
    • 24 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लखीमपुर खीरी जेल भेज दिया गया था।
    • 6 द‍िसंबर 2022 को आशीष मिश्रा उर्फ मोनू (Ashish Mishra) सह‍ित 13 अन्‍य आरोप‍ितों के ख‍िलाफ एडीजे कोर्ट ने तय क‍िए आरोप।