Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नई शिक्षा नीति से विश्वस्तरीय शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे छात्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2022 10:07 PM (IST)

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में स्कूल चलो अभियान रैली को दिखाई हरी झंडी

    Hero Image
    नई शिक्षा नीति से विश्वस्तरीय शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे छात्र

    लखीमपुर: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसी नई शिक्षा नीति बनाई, जिसके माध्यम से 2040 तक सभी छात्र विश्वस्तरीय शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। आज देश के सामने कई चुनौतियां हैं। ऐसे में शिक्षा, सीखने की सतत इच्छा और रिसर्च के माध्यम से ही दुनिया के सामने ठीक से खड़ा हुआ जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्थानीय महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर उपस्थित छात्रों व अध्यापकों को नई शिक्षा नीति का महत्व बता रहे थे। उन्होंने कहा कि आज देश में इस तरह की रिसर्च चल रही है कि पांच साल के बाद मोटरसाइकिल, कार इत्यादि के लिए पेट्रोल की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    हमारे यहां आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक रूप से अलग-अलग वर्ग हैं। इसलिए एक तरह की शिक्षा देने के तरीके से सबको शिक्षा देना संभव नहीं है। यह दुर्भाग्य था कि 2020 में जैसे ही सरकार नई शिक्षा नीति लेकर आई, उसी समय कोविड आ गया लेकिन, अब स्थितियां बदली हैं। सरकार नई शिक्षा नीति शीघ्र लागू करने जा रही है। इससे पूर्व मंत्री ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। छोटे-छोटे बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ ही स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मंत्री ने नामांकन लक्ष्य पूरा करने वाले प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाचार्य को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी अजय विक्रम सिंह व खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मंत्री को स्मृति चिन्ह सौंपा। कार्यक्रम के बाद मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की। शिक्षक संघ के तहसील अध्यक्ष प्रतीक श्रीवास्तव, महामंत्री राम नरेश, अध्यापक छवि लाल सोनकर, मितान सिंह, संतोष मिश्रा, कालेज अध्यक्ष पवन जैन, कोषाध्यक्ष पुरषोत्तम दास गर्ग, उपाध्यक्ष धीरज मित्तल, सह प्रबंधक घनश्याम गोयल, सदस्य आशीष गर्ग, मनीष गोयल, परसराम महावर, विजय अग्रवाल, कोतवाली निरीक्षक बालेंदु गौतम सहित काफी संख्या में अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।