Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम ने स्कूल चलो रैली में भ्रमण कर दी अभियान को गति

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 19 Apr 2018 10:10 PM (IST)

    गोलागोकर्णनाथ (लखीमपुर) : सर्व शिक्षा अभियान के तहत विकास खंड कुंभी की न्याय पंचायत अहमदनगर

    एसडीएम ने स्कूल चलो रैली में भ्रमण कर दी अभियान को गति

    गोलागोकर्णनाथ (लखीमपुर) : सर्व शिक्षा अभियान के तहत विकास खंड कुंभी की न्याय पंचायत अहमदनगर में स्कूल चलो अभियान की रैली को एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में पीएस, यूपीएस, राजकीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सहित न्याय पंचायत के कई विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। स्कूल चलो रैली अभियान के तहत बच्चों ने हाथों में बच्चे मांगे प्यार दो, शिक्षा का अधिकार दो, सर्व शिक्षा का अभियान सबको मिले प्राथमिक ज्ञान, अब न करेंगे चूल्हा चौका, हमको दो पढ़ने का मौका, अनपढ़ होना है अभिशाप, अब न रहेंगे अंगूठा छाप आदि के स्लोगनों व नारों की पट्टी लेकर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए जागरूकता फैलाई। साथ ही ग्राम के बच्चों को स्कूल में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पल्लवी मिश्रा ने पीएस अहमदनगर में ऑडियो विजुअल कक्षा कक्ष का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में अभिभावकों से अपने पाल्यों को विद्यालयों में नामांकन कराने की अपील की। इसी कडी में खंड शिक्षा अधिकारी ब्रजलाल वर्मा ने अभिभावकों से अपने बच्चों को प्रतिदिन नियमित विद्यालय भेजने के लिए कहा। इस मौके पर प्रधानाध्यापक राजीव कुमार वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता, सेवानिवृत्त शिक्षक श्रवण कुमार शुक्ला, रमाशंकर कटियार, र¨वद्र प्रसाद शुक्ला आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner