UP Assembly By-poll Results 2022: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में सपा की करारी हार, भाजपा उम्मीदवार अमन गिरी जीते
UP Assembly By-poll Results 2022 यूपी के लखीमपुर में गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा प्रत्याशी अमन गिरि ने 34298 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की है।

UP Assembly By-poll Results 2022: लखीमपुर, जागरण संवाददाता। लखीमपुर खीरी में गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। अंतिम राउंड की मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अमन गिरि ने 34298 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की है। अंतिम व 32वां राउंड पूरा होने के बाद भाजपा के अमन गिरि को 124810 और सपा के विनय तिवारी 90512 मत मिले।
बता दें कि मतगणना की शुरुआत से ही भाजपा प्रत्याशी अमन गिरि ने बढ़त हासिल की थी। उन्होंने 25 राउंड पूरा होने के बाद सपा प्रत्याशी के मुकाबले बड़ा अंतर हासिल कर लिया। इसके पहले मतगणना को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था काफी मुस्तैद रही। लोकल पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल भी तैनात रहा।
जिला प्रशासन से जुलूस निकालने की अनुमति नहींः मतगणना के बाद जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवार को गोला गोकर्णनाथ विधानसभा में जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई है। इस संबंध में पुलिस ने निर्देश जारी किए थे। वोटों की बात करें तो 10वें राउंट की काउंटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी को 41,166 वोट मिले थे। जबकि 10वें राउंट की काउंटिग के बाद सपा प्रत्याशी को 29,029 वोट मिले थे। अगर 20वे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी को 80,475 और सपा प्रत्याशी को 52,981 वोट मिले थे।
तीन नवंबर को हुआ था मतदानः गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन नवम्बर को मतदान हुआ था. यह सीट भाजपा विधायक अरविंद गिरि के निधन के बाद खाली हुई है. उपचुनाव को लेकर सुबह नौ बजे के बाद रुझान आने शुरू होंगे और दोपहर तक रिजल्ट की स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी. इसको लेकर सभी निगाहें टिकी हुई हैं. उपचुनाव में भाजपा और सपा की सीधी टक्कर देखने को मिली है. बसपा और कांग्रेस ने इस चुनाव से दूरी बना ली थी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।