नेपाल के कैसीनों से 10 लाख की भारतीय मुद्रा बरामद
लखीमपुर : पड़ोसी मुल्क नेपाल मे संचालित कैसीनो एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। यहां पर न ...और पढ़ें

लखीमपुर : पड़ोसी मुल्क नेपाल मे संचालित कैसीनो एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। यहां पर नेपाल पुलिस ने छापा मारकर 10 लाख रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद की है। बरामद रकम में 500 और दो हजार के बड़े नोट है। वहां की पुलिस ने मौके से एक मलेशियन नागरिक व कैसीनो मैनेजर को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से कैसीनो जाने वाले भारतीयों में हड़कंप की स्थिति है।
नेपाल के कैलाली जिले में एक होटल में संचालित यह कैसीनो भारतीयों की गाढ़ी कमाई लूटने का अड्डा साबित हो रहा है। यहां पर बड़ा जुआ खेला जाता है। कैलाली जिले के पुलिस अधीक्षक विनोद घिमिरे ने बताया कि धनगढ़ी उप महानगर पालिका के तहत धनगढ़ी बाजार स्थित साथी होटल में संचालित ¨कग्स लाउंड कैसीनो में रविवार को छापा मारा गया था। टीम धनगढ़ी जिला पुलिस के डीएसपी वीर बहादुर के नेतृत्व में यहां पहुंची। छापे के दौरान पुलिस को कैसीनो से नेपाल में प्रतिबंधित 500 तथा 2000 के भारतीयों नोटों की कुल दस लाख रुपयों की भारतीय मुद्रा बरामद हुई। नेपाल राष्ट्र बैंक द्वारा 500 तथा 2000 के भारतीय नोट के प्रचलन पर प्रतिबंध है। इसके साथ ही पुलिस ने कैसीनो में जुआ खेल रहे एक मलेशियन नागरिक मोहम्मद अजाऊजीन को भी पकड़ा, जिसके पास से दो लाख भारतीय मुद्रा तथा बारह लाख नेपाली मुद्रा मिली है। उन्होंने बताया कि कैसीनो के मैनेजर सुजन दाहाल को भी पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
------------------------
नेपाली नागरिकों पर है पूर्ण प्रतिबंध
नेपाल में स्थित इस कैसीनों में नेपाली नागरिकों को प्रवेश नहीं मिलता है। यहां पर ज्यादा संख्या भारतीयों की होती है। जो जुए की लत का शिकार होने के बाद यहां ¨खचे चले आते हैं। इस तरह से भारतीयों को लुभा कर उनकी गाढ़ी कमाई को कैसीनो के माध्यम से लूटने का काम यहां सालों से किया जा रहा है।
--------
कैसीनों बंद करने को लेकर किया था अनशन
कुछ समय पहले पलिया निवासी युवक राहुल ने गौरीफंटा बॉर्डर पर अनशन शुरू किया था। उसने नेपाल के इस कैसीनों को बंद करवाने की मांग की थी। वह खुद भी यहां जाकर अपनी गाढ़ी कमाई हार चुका था। जिसके बाद परिवार समेत उसने कैसीनो बंद कराने की मांग को लेकर अनशन शुरू किया। तब आश्वासन दिया गया था कि इस पर कार्रवाई होगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।