छोटी काशी पहुंचे कांवड़ियों के जत्थे, हर-हर महादेव की गूंज
सावन का दूसरा सोमवार आज है

छोटी काशी पहुंचे कांवड़ियों के जत्थे, हर-हर महादेव की गूंज
लखीमपुर : सावन के दूसरे सोमवार के एक दिन पूर्व रविवार सुबह से पौराणिक शिवालय को जाने वाले प्रमुख मार्गों पर कांवड़ियों के जत्थे पहुंचने शुरू हो गए। डीजे की धुनों पर नाचते गाते दूर-दराज से आ रहे कांवड़ियों ने चिन्हित स्थानों पर डेरा जमा लिया। देर रात कतारों में लगकर सोमवार को सुबह मंदिर में भूतभावन भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करेंगे।
कांवडियों के हर हर बम बम के उद्घोष से छोटी काशी गोला गुंजायमान हो उठी। सावन मेले में कांवड़ियों और शिव भक्तों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भीड़ को रोकने के लिए मंदिर क्षेत्र में 12 जगह बैरियर बनाए गए हैं। सावन माह में मंदिर आम दिनों में सुबह चार बजे खुलेगा और सोमवार को रात दो बजे से तीन बजे के बीच खोल दिया जाएगा। मंदिर परिसर सहित मंदिर तक जाने वाले प्रत्येक मार्ग की कड़ी निगरानी की जा रही है। भक्तों की लाइन, तीर्थ, शिव मंदिर, गर्भगृह, तीर्थ बाजार की गली, शिवम चौराहा, आंबेडकर पार्क पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। वहीं पुलिस व डाग स्क्वायड टीम ने मंदिर परिसर की पड़ताल की।
यहां लगाए गए बैरियर
शिव मंदिर परिसर में बूढ़े बाबा मंदिर के करीब, तीर्थ परिसर में माली वाली गली में, आंबेडकर रोड से शिव मंदिर जाने वाली गली में, साजिद नगर के निकट पशु बाजार के निकट, खुटार रोड पर दतेली के पास व अलीगंज रोड पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के पास बैरियर लगाया गया। विकास चौराहा और पटेल चौराहे पर मोबाइल बैरियर की व्यवस्था की गई है। मोहम्मदी रोड पर पटेल चौराहा और मिल बाईपास रोड के पास मोबाइल बैरियर लगाए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।